देश के किसानों को सस्ता कर्ज (cheaper loans) उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार किसानों को Kisan Credit Card (KCC) के दायरे में लाने के लिए फरवरी, 2020 से एक खास अभियान चला रही है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और नाबार्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत 29 जनवरी, 2021 तक देशभर में किसानों को 1.76 लाख करोड़ रुपये की खर्च सीमा के साथ 187.03 लाख KCC स्वीकृत किए गए हैं. ये जानकारी केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने राज्य सभा (Rajya Sabha) में एक सवाल के लिखित जवाब में दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2012 से KCC योजना को सरल बनाया गया KCC plan simplified since 2012

सभी योग्य किसानों (eligible farmers) को उनके खेती के कामों के लिए आसानी से और समय पर कृषि ऋण (agricultural loans) मिल सके इसके लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना शुरू की थी. KCC के जरिए किसान बीज, उर्वरक और कीटनाशक आदि खरीदने के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं. साल 2012 से केसीसी योजना को और सरल बनाया गया है. 

ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड How to get Kisan Credit Card

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं. यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.
  • इस फॉर्म को आपको अपनी कृषि योग्य जमीन के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा.
  • आपको ये बताना होगा कि आपका पहले से Kisan Credit Card तो नहीं बना
  • आईडी प्रूफ जैसे-वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस देना होगा.
  • KCC किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) से हासिल किया जा सकता है.
  • SBI, BOI और IDBI बैंक से भी यह कार्ड लिया जा सकता है.
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) रुपे KCC जारी करता है.

इन्हें मिलती है KCC की सुविधा They get KCC facility

अब KCC का फायदा पशुपालन और मछलीपालन के लिए भी मिलता है.  इसके तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा. खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, भले ही वो किसी और की जमीन पर खेती करता हो, इसका लाभ ले सकता है. न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए. किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा. जिसकी उम्र 60 से कम हो. किसान के फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.