PM Kisan Yojana 16th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को किसानों के लिए चलाए जाने वाली केंद्र सरकार की योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 16वीं किस्त का वितरण कर दिया है. इस किस्त में किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित हुई, जिससे लगभग 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. पीएम ने महाराष्ट्र के यवतमाल में (PM Modi in Yavatmal) एक कार्यक्रम में पीएम किसान की राशि के हस्तांतरण (PM Kisan ka paisa) की घोषणा की.

PM Kisan Yojana के पांच साल पूरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस योजना को 5 साल पूरे हो गए हैं और पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in के मुताबिक, इस योजना तहत अब तक 11 करोड़ किसानों को 2.80 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि दी जा चुकी है.  योजना के तहत केंद्र सरकार हर चार महीने में ₹6000 रुपए की धनराशि तीन समान किस्तों में पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है और अब तक सरकार 15 किस्त किसानों को जारी कर चुकी है. पीएम किसान योजना देशभर के भूमि-धारक किसानों को उनकी खेती की जरूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये हस्तांतरित किए जाते हैं. 

आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं?

जिन किसानों ने पीएम किसान लाभार्थी के तौर पर 16वीं किस्त के लिए आवेदन डाला होगा, उनके अकाउंट में इस योजना के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए पैसे आ जाएंगे. अगर आप भी पीएम किसान लाभार्थी हैं तो आप बेनेफिशियरी स्टेटस चेक (PM Kisan beneficiary status) करके ये पता लगा सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं.

PM Kisan Beneficiary Status कैसे देखें?

अगर आपको पता करना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का पैसा आपको मिला है कि तो आप अपने अकाउंट को चेक करने के अलावा बेनेफिशियरी स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसे देखने की प्रक्रिया कुछ यूं है-

  • सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर मौजूद 'Know Your Status' के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा तथा OTP को दर्ज करें.
  • इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्थिति यानी बेनेफिशियरी स्टेटस को देख सकते हैं.

कई अन्य योजनाओं का हुआ उद्घाटन

पीएम किसान की किस्त बांटने के अलावा, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए कुछ और योजनाओं की घोषणा भी की. साथ ही उन्होंने लगभग 3,800 करोड़ रुपये की 'नमो शेतकरी महासम्मान निधि' की दूसरी और तीसरी किस्त भी वितरित की. इससे पूरे महाराष्ट्र में लगभग 88 लाख किसान लाभान्वित होंगे. इस योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलती है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ रुपये का ‘रिवॉल्विंग फंड’ वितरित करेंगे. यह राशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से दिए जाने वाले फंड के अतिरिक्त है. एसएचजी के भीतर बारी-बारी के आधार पर धन उधार देने को बढ़ावा देने और ग्रामीण स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व वाले सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देकर गरीब परिवारों की वार्षिक आय बढ़ाने के लिए एसएचजी को ‘रिवॉल्विंग फंड’ (आरएफ) दिया जाता है. प्रधानमंत्री ने पूरे महाराष्ट्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के लाभार्थियों के लिए ‘मोदी आवास घरकुल योजना’ की शुरुआत की. इस योजना में वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2025-26 तक कुल 10 लाख घरों के निर्माण की परिकल्पना की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के 2.5 लाख लाभार्थियों को 375 करोड़ रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित की.