PM Kisan 10th Installment: इस साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए 2,000 रुपये की 10वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर के किसानों को ये पैसे दिए गए. हालांकि कुछ लोगों के खाते में अभी तक ये रकम नहीं पहुंची है. इसे लेकर कई किसान परेशान हैं कि उनके खाते में पैसा क्यों नहीं आया. यदि आप भी उनमें से एक हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान की 10 वीं किस्त

गौरतलब है कि कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 10वीं किस्त का पैसा अभी नहीं आया है. ऐसी स्थिति में जब वो अपना स्टेटस चेक करेंगे तो उन्हें 'Coming Soon' लिखा हुआ दिखाई देगा. इसका मतलब है कि पैसा जल्द ही आपके खाते में आ जाएगा.

इस तरह लिस्ट में चेक कर सकते हैं अपना नाम 

1. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

2. होम पेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा.

3. इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.

5. इसके बाद रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें. उसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी. इसमें लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

किसानों की परेशानी दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इन नंबरों पर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

1. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

2. पीएम किसान दूसरा हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109

3. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401

4. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

5. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

6. ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें