• होम
  • तस्वीरें
  • World Senior Citizen's Day: पैसों की कमी न आए खुशियों के आड़े, मंथली पेंशन फिक्स करेंगी ये 3 सरकारी योजनाएं

World Senior Citizen's Day: पैसों की कमी न आए खुशियों के आड़े, मंथली पेंशन फिक्स करेंगी ये 3 सरकारी योजनाएं

World Senior Citizen's Day: भविष्य अनिश्चित है, खासतौर आज के समय में जहां कोरोना जैसी महामारी ने सभी को फ्यूचर सिक्योर करने के लिए मजबूर किया. आज हम आपको ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे जो आपके लिए मंथली इनकम फिक्स करेंगी. और क्योंकि ये सरकार द्वारा संचालित हैं इसलिए ये पूरी तरह सिक्योर हैं
Updated on: August 21, 2022, 11.44 AM IST
1/4

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

आपकी पेंशन सिक्योर करने वाली ऐसी ही एक योजना है Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana, मंथली इनकम फिक्स करने वाली ये स्कीम साल 2020 में पेश की गई थी. भारतीय जीवन बीमा निगम( LIC ) द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन बाकी योजनाओं की अपेक्षा ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम के तहत 7.40% का ब्याज दिया जा रहा है. पेंशन की ये रेट 31 मार्च 2022 तक खरीदी गई सभी पॉलिसी पर 10 सालों के लिए दी जाएगी.  यानी अगर आप इसमें 15 लाख तक का निवेश करते हैं तो 9250 रुपए मंथली और पति-पत्नी दोनों मिलकर 30 लाख का निवेश करते हैं तो 18,500 रुपए तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.

2/4

नेशनल पेंशन सिस्टम

रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर लोग अपने मंथली खर्चों को लेकर चिंता में रहते हैं. ऐसे में आप सरकारी स्कीम NPS का भी फायदा उठा सकते हैं. यहां निवेश करना आप 21 साल की उम्र से भी शुरू कर सकते हैं. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं. इसमें कोई भी व्यक्ति नियमित तौर पर एक निश्चित राशि निवेश कर सकता है. इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी.

3/4

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना (APY) पेंशन स्कीम का संचालन पेंशन रेगुलेटर PFRDA करता है. योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. हालांकि, उस समय ये योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश की अनुमति थी. लेकिन, अब सरकार ने स्‍कीम में यह नया बदलाव किया है. इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपए जमा करने होंगे  योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए मंथली पेंशन मिल सकती है. इसमें आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिए.

4/4

इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम

इस स्कीम का उद्देश्य है सीनियर सिटीजन को सोशल बेनिफिट और हाउसहोल्ड प्रोवाइड करना. इस स्कीम का फायदा 60 और उससे ज्यादा उम्र के लोग उठा सकते हैं. ये एक गवर्नमेंट फंडेड स्कीम है, जहां लाभार्थियों को इस स्कीम के तहत प्रति माह 300/- रुपये मिलते हैं. 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को 500/- रुपए प्रति माह प्राप्त हो रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा ये राशि उपलब्ध कराई जाती है. BPL कैटेगरी में आने वाले 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग इसके लिए eligible हैं.