Whatsapp pay का सिर्फ इतने User कर पाएंगे इस्‍तेमाल, जानिए वजह

Whatsapp के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है. Whatsapp पेमेंट के लिए दूसरे बैंकों के साथ भी करार करेगी ताकि यूजर को पेमेंट में दिक्‍कत न हो. Whatsapp ने 2018 में भारत में करीब 10 लाख User के साथ अपनी UPI आधारित पेमेंट सेवाओं का टेस्‍ट शुरू किया था.
Updated on: December 16, 2020, 10.11 AM IST
1/5

Whatsapp के 40 करोड़ यूजर

Whatsapp ने Payment Service को देश में शुरू कर दिया है, जिसके लिए फिलहाल UPI में अधिकतम 2 करोड़ यूजर रजिस्‍टर हो सकेंगे. भारत में Whatsapp के 40 करोड़ से ज्‍यादा यूजर हैं और भारत को उसका सबसे बड़ा बाजार माना जाता है. फेसबुक ने अप्रैल में जियो प्लेटफार्म्स में 5.7 अरब अमरीकी डालर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की थी.

2/5

NPCI की मंजूरी मिली

फेसबुक के Ceo मार्क जुकरबर्ग ने हाल में पेश की गई Whatsapp Payment Service को ज्‍यादा बड़ा बनाने की इच्छा जताई. Facebook के स्वामित्व वाले Whatsapp को पिछले महीने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस की शुरुआत के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिली है.

3/5

Whatsapp पे

जुकरबर्ग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ चर्चा के दौरान कहा कि हमने पिछले महीने ही भारत में Whatsapp Payment Service शुरू की है. अब आप अपने दोस्तों और परिवार को Whatsapp Payment Service के जरिए पैसे भेज सकते हैं. UPI दूसरे ऐप से तुरंत पेमेंट पाने को आसान बनाता है.

4/5

Postcard की कीमत में बातचीत

जुकरबर्ग ने देश में किफायती कनेक्टिविटी के धीरूभाई अंबानी के सपने का जिक्र करते हुए कहा कि आज पोस्टकार्ड की लागत से भी कम में एक दूसरे के साथ बात कर सकते हैं और मैसेजिंग के जरिए हमने यही करने की कोशिश की है और उम्मीद है कि हम साथ मिलकर पेमेंट के लिए भी ऐसा कर सकते हैं और इसे साकार कर सकते हैं, ताकि लोग भारत की नई UPI प्रणाली का इस्‍तेमाल कर सकें.

5/5

Jio-फेसबुक का ज्‍वाइंट वेंचर

इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा-मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, आपका यह निवेश एक मिसाल कायम करेगा, न केवल Jio के लिए, बल्कि भारतीय FDI के लिए भी, जो इसके इतिहास में सबसे बड़ा रहा है. जियो और फेसबुक के बीच साझेदारी वास्तव में साबित करेगी कि यह भारत, भारतीयों और छोटे भारतीय कारोबारियों के लिए बहुत अच्छी है.