• होम
  • तस्वीरें
  • Aadhaar News: आपका बच्चा 5 साल और 15 साल का हो जाए, तो आधार में जरूर करा लें ये अपडेशन

Aadhaar News: आपका बच्चा 5 साल और 15 साल का हो जाए, तो आधार में जरूर करा लें ये अपडेशन

UIDAI नवजात बच्चों का भी आधार कार्ड जारी करती है. लेकिन, यहां हमें यह ध्यान रखना होगा कि अगर अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाया है तो उसमें आगे दो बार बायोमीट्रिक बदलाव करवाना होगा.
Updated on: April 15, 2021, 02.53 PM IST
1/3

आधार सेवा केंद्र पर बनवा सकते हैं कार्ड

UIDAI के अनुसार, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट या हॉस्पिटल की ओर से जारी डिस्चार्ज कार्ड/पर्ची के जरिए किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाकर माता-पिता अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

2/3

5 और 15 साल पर कराएं बदलाव

UIDAI के मुताबिक, आपका बच्चा जब 5 साल का हो जाए तो उसकी बॉयोमीट्रिक डिटेल अपडेट करानी अनिवार्य है. इसी तरह, बच्चे की उम्र 15 साल होने पर भी बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करानी पड़ती है. दरअसल, जिन बच्चों का आधार कार्ड 5 साल से पहले बन जाता है, उन बच्चों के बायोमेट्रिक्स यानी अंगुलियों के निशान और आंखों की पुतली विकसित नहीं होते हैं. इसलिए इतने छोटे बच्चों के आधार इनरॉलमेंट के वक्त उनके बायोमेट्रिक डिटेल्स नहीं ली जाती है. इसलिए UIDAI ने 5 साल पर इसे अपडेट कराना जरूरी किया है. उसी तरह, बच्चा ​जब किशोरावस्था में जाता है तो उसके बायोमेट्रिक पैरामीटर में बदलाव होते हैं. इसलिए UIDAI ने एक बार फिर 15 साल की उम्र होने पर बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट कराना जरूरी किया है.

3/3

कितना आएगा खर्च?

UIDAI के मुताबिक, बच्चे के आधार में बॉयोमीट्रिक डिटेल अपडेट कराना पूरी तरह फ्री है. आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना है. साथ ही दोनों समय जब भी आप डिटेल अपडेट के लिए जाएंगे आपको किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा. माता-पिता अपने बच्चे के आधार कार्ड में बॉयोमीट्रिक डिटेल का अपडेशन अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाकर करा सकते हैं. अपने पास के आधार केंद्र की जानकारी UIDAI की वेबसाइट से ले सकते हैं.