• होम
  • तस्वीरें
  • UIDAI ने किया सावधान! Aadhaar कार्ड होल्‍डर कभी न करें ये काम, वर्ना हो जाएगा धोखा 

UIDAI ने किया सावधान! Aadhaar कार्ड होल्‍डर कभी न करें ये काम, वर्ना हो जाएगा धोखा 

UIDAI ने भी आधार कार्ड धारकों को ट्वीट कर अलर्ट किया है कि वे किन बातों का ध्‍यान रखें, जिससे कि किसी भी झांसे या फ्रॉड में न फंसे.
Updated on: July 15, 2021, 12.02 PM IST
1/6

Aadhaar OTP कभी शेयर न करें 

UIDAI ने कहा है कि कभी भी आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) को दूसरे के शेयर न करें. यह फ्रॉड की एक बड़ी वजह बन सकता है.   

2/6

पर्सनल डिटेल न दें 

अक्‍सर जालसाज आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी KYC अपडेट कराने के नाम पर पूछते हैं. UIDAI का साफतौर पर कहना है कि कभी भी पर्सनल डिटेल किसी के साथ साझा न करें. 

3/6

पब्लिक कम्‍प्‍यूटर से न डाउनलोड करें ई-आधार

UIDAI का कहना है कि ई-आधार (e-Aadhaar) डॉउनलोड करने के लिए कभी भी पब्लिक कम्‍प्‍यूटर का इस्‍तेमाल इंटरनेट कैफे या कियोस्‍क पर करने से बचें. 

4/6

मोबाइल नंबर रखें अपडेट 

UIDAI का कहना है कि आधार में हमेशा अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखें. अगर आपको आधार से लिंक्‍ड अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को लेकर कोई संदेह है तो उसे तुरंत आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर जाकर वेरिफाई करा लें. 

5/6

मॉस्‍क्‍ड आधार या VID का करें इस्‍तेमाल 

यह जरूरी नहीं है कि आप हर जगह अपने 16 डिजिट के आधार नंबर को डिस्‍क्‍लोज करें. इसकी जगह आप VID (वचुर्अल आईडी) या मॉस्‍क्‍ड आधार का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यह पूरी तरह वैलिड है. 

6/6

UIDAI नहीं मांगता आपकी डिटेल 

UIDAI ने कहा है कि उसकी तरफ से कभी भी आधार कार्ड धारक की जानकारी के लिए फोन, एसएमएस या ईमेल नहीं भेजा जाता है, जिसमें आधार ओटीपी की जानकारी पूछी गई हो. इसलिए अगर आपको ऐसा मैसेज आए तो सावधान हो जाएं.