• होम
  • तस्वीरें
  • Home Loan के लिए अप्लाई करने से पहले ये 6 बातें पहले समझ लें, आगे नहीं रहेगी परेशानी

Home Loan के लिए अप्लाई करने से पहले ये 6 बातें पहले समझ लें, आगे नहीं रहेगी परेशानी

क्या आप घर या फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन (home loan) के लिए अप्लाई करने वाले हैं? अगर हां, तो अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरूरी होम वर्क जरूर कर लेना चाहिए. अगर यह काम आप पहले कर लेते हैं तो बाद में आपको सहूलियत होगी और हर महीने के बजट को आप अच्छी तरह मैनेज कर सकेंगे. 
Updated on: September 18, 2021, 10.43 AM IST
1/6

ईएमआई कितना वहन कर सकेंगे, ये परखें

सुनिश्चित करें कि आप मासिक किस्त (EMI) के जरिये से कितना खर्च वहन कर सकते हैं, क्योंकि होम लोन लंबे समय तक चलना है. होम लोन ईएमआई के तौर पर आप कितना खर्च कर सकते हैं, यह जानने के लिए अपने टेक-होम सैलरी में से दूसरे लोन और क्रेडिट कार्ड पेमेंट सहित अपने सभी खर्चों को घटाएं. इससे आपको ईएमआई वहन कर सकने का अंदाजा मिलेगा. आम तौर पर, बैंक आपके टेक-होम लोन सैलरी के 40% तक ईएमआई की परमिशन देते हैं.

2/6

ज्यादा अमाउंट करेंगे अप्लाई तो हो सकती है परेशानी

अगर आप ज्यादा लोन अमाउंट के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक इसे अप्रूव करने से मना भी कर सकते हैं. आप कितने लोन के लिए योग्य हैं, इसका पता लगाएं. एक बार जान लेने के बाद बाकी डाउनपेमेंट अमाउंट के लिए प्लान कर सकते हैं.  

3/6

जहां आपका अकाउंट है, वहीं अप्लाई करना है बेहतर

होम लोन के लिए अप्लाई वहीं करना बेहतर है जहां आपका सेविंग या सैलरी अकाउंट है. अगर बैंक पहले से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जानता है और पर्सनल डिटेल्स जैसे कंपनी, सैलरी आदि तो उसे केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने में कम समय लगता है. आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होता है.

4/6

क्रेडिट स्कोर रखता है मायने

ज्यादातर मामलों में बैंक आपके अच्छे रीपेमेंट रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) को आधार मानकर चलते हैं. इससे आपका लोन जल्दी अप्रूव होता है. कई बार अच्छे स्कोर वालों को बैंक सस्ता होम लोन भी उपलब्ध कराते हैं.

5/6

प्रोजेक्ट को सारे क्लियरेंस मिले हों

आप जिस प्रोजेक्ट में घर या फ्लैट खरीद रहे हैं, ये देखें कि उसके पास हर तरह के रेगुलेटरी क्लियरेंस हो. आप बैंक की लिस्ट में चेक कर सकते हैं कि वह प्रोजेक्ट लिस्टेड है या नहीं. यह भी होम लोन जल्द अप्रूव होने में मददगार होते हैं.

6/6

अगर ज्यादा लोन की जरूरत हो तो

अगर आपको ज्यादा लोन की जरूरत है, लेकिन आपकी सैलरी उसकी इजाजत नहीं देता है तो आप अपने पति-पत्नी/माता-पिता/भाई-बहन के साथ ज्वाइंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप चाहें तो लोन रीपेमेंट के लिए लंबा पीरियड चुन सकते हैं. इससे हर महीने की ईएमआई कम होगी और महीने का बजट प्रभावित नहीं होगा.