• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Fund फोलियो में आया जोरदार उछाल, जून तिमाही में निवेशकों की संख्या 18 लाख बढ़ी

Mutual Fund फोलियो में आया जोरदार उछाल, जून तिमाही में निवेशकों की संख्या 18 लाख बढ़ी

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में जून तिमाही (Q1) में यानी कोविड-19 में भी लोगों ने निवेश को लेकर भरोसा बनाए रखा है. इसमें निवेश बढ़ा है. इसके संकेत म्यूचुअल फंड फोलियो से जुड़े ताजा आंकड़ों में मिलता है. अप्रैल-जून के दौरान म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या में जोरदार तेजी दर्ज की गई है. उतार-चढ़ाव वाली मार्केट कंडीशन के बावजूद बड़ा उछाल दर्ज किया गया. (Pixabay)
Updated on: August 09, 2020, 04.35 PM IST
1/5

फोलियो की संख्या 18 लाख बढ़ी

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने जून तिमाही में 18 लाख निवेशक अकाउंट जोड़े हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस तरह हलचल भरी परिस्थितियों के बावजूद फोलियो की कुल संख्या बढ़कर 9.15 करोड़ हो गई है. (Pixabay)

2/5

डिजिटल प्लेटफॉर्म का बड़ा योगदान

ग्रो के को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा कि फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी में डिजिटल प्लेटफॉर्म का खास योगदान रहा है, विशेषरूप से लॉकडाउन के दौरान इनकी भूमिका शानदार रही. (रॉयटर्स)

3/5

फोलियो संख्या को समझें

म्यूचुअल फंड फोलियो वह संख्या होती है, जो व्यक्तिगत निवेशक अकाउंट को दी जाती है. एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं.  (IANS)

4/5

फोलियो की संख्या 9,15,42,092 हो गई

म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों केल मुताबिक, जून तिमाही में फोलियो की संख्या 17.96 लाख बढ़कर 9,15,42,092 हो गई. मार्च तिमाही के आखिर तक यह आंकड़ा 8,97,46,051 था. (ज़ी बिज़नेस)

5/5

एक्सपर्ट बताते हैं यह वजह

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (मैनजेर, रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में मार्च में जबरदस्त गिरावट आई. इससे निवेशकों को शेयर बाजारों में निवेश का अच्छा अवसर मिला. ऐसे में यह संभव है कि कई नए निवेशकों को यह शेयर बाजारों में म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश का अच्छा अवसर लगा हो. (IANS)