• होम
  • तस्वीरें
  • घर बैठे चुटकियों में तैयार करें E-Aadhaar, कहीं भी कर सकेंगे इस्तेमाल

घर बैठे चुटकियों में तैयार करें E-Aadhaar, कहीं भी कर सकेंगे इस्तेमाल

देश की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आज के समय में आधार होना जरुरी है. सरकार की ओर से दिए गए 12 डिजिट के आधार नंबर (Aadhaar card) भारतीय जनता की पहचान है. इस नंबर की मदद से आप अपने सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं.
Updated on: January 28, 2020, 12.44 PM IST
1/5

एसे बदलें आधार

बता दें कि आजकल ज्यादातर लोग फिजिकल आधार की जगह ई-आधार का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने ई-आधार का इस्तेमाल नहीं किया है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे फिजिकल आधार को ई-आधार में बदल सकते हैं- 

2/5

फॉलो करें ये प्रोसेस

आपको ई-आधार को जनरेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां डाउनलोड आधार के विकल्प या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद पर्सनल डिटेल ऑप्शन में जाकर अपनी सारी जानकारी भरनी होंगी जो आपके आधार कार्ड में होती हैं. इसके बाद ‘रेगुलर आधार’ का विकल्प चुनें और अपना आधार नंबर, पूरा नाम, पते का पिनकोड डालें. 

3/5

एंटर करना होगा ओटीपी

इसके साथ ही अगर आप अपने आधार नंबर के सभी डिजिट नहीं दिखाना चाहते हैं तो फिर ‘मास्क्ड आधार’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) लेने के लिए ‘रिक्वेस्ट ओटिपी’ पर क्लिक करें. सभी जानकारियों को डालने के बाद “I Agree’ पर क्लिक करें.रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटिपी प्राप्त करने के लिए ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें. 

4/5

जनरेट हो जाएगा ई-आधार

अब आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेबसाइट के पेज पर डालें और डाउनलोड आधार पर क्लिक करें. वर्चुअल आधार का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मतिथि होता है. इस तरह आपका ई-आधार जनरेट हो जाएगा.  

5/5

जानिए क्या हैं ई-आधार के फायदे

इसको फिजिकल आधार की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना गया है. वर्चुअल आधार के नंबर को आप आसानी से छिपाया जा सकता है और डेटा महफूज रहता है. ई-आधार के गलत इस्तेमाल के चांस भी काफी कम हैं.  इसके अलावा ई-आधार भी आधार कार्ड की तरह ही वैध है और यह सभी जगह मान्य है. किसी भी ऑफिस में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ई-आधार के वजूद से इनकार नहीं कर सकता. यूआईडीएआई ने ई-आधार के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया हुआ है. क्यूआर कोड में फोटो सहित आधार की सभी जानकारियां जुड़ी होती हैं.