• होम
  • तस्वीरें
  • अगर आप भी बंद कराना चाहते हैं बैंक खाता तो जान लें ये जरूरी बातें,  आसानी से हो जाएगा क्लोज

अगर आप भी बंद कराना चाहते हैं बैंक खाता तो जान लें ये जरूरी बातें,  आसानी से हो जाएगा क्लोज

अगर आपके पास भी कई सारे बैंक खाते हैं और आप उसमें से किसी भी खाते को बंद (bank account closure) करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने बैंक खाते को क्लोज (Bank account) करा सकते हैं. आज के  समय में बैंक में अकाउंट खोलने से कहीं ज्यादा मुश्किल है उसे बंद करवाना. इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि अपना खाता बंद करवाने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए. 
Updated on: December 22, 2019, 01.09 PM IST
1/5

खाते को डिलिंक कराएं

बैंक अकाउंट क्लोज करवाने से पहले आपको अपने खाते के बैलेंस को निकालना होगा. इसके बाद अगर आप अपने खाते को निवेश, ट्रेडिंग आदि के लिए इस्तोमाल करते हैं तो आपको अपने खाते को डिलिंक कराना होगा. अपने खाते को बंद करवाने से पहले आपको डीलिंकिंग फॉर्म भरना होता है. 

2/5

क्लोजर फॉर्म भरें

बैंक में आपको क्लोजर फॉर्म भी मिल जाता है, जिसके जरिए आप खाते को क्लोज करा सकते हैं. इसमें आपको खाता बंद करवाने का कारण भी देना होता है. क्लोजर फॉर्म सभी खाताधारक को भरना होता है.

3/5

ग्राहक बैंक जाकर खाते को करा सकते है क्लोज

इसके अलावा कस्टमर को एक और फॉर्म भरना होता है, जिसमें उस खाते के डिटेल जानकारी दी जाती है. खाता बंद करवाने के लिए खाताधारक को खुद बैंक तक जाना होता है. इसके अलावा बैंक आपसे इस्तेमाल न की गईं चेकबुक्स मांग सकता है, जिसे आपको फॉर्म के साथ जमा करना होगा. 

4/5

क्लोजर चार्ज

अगर ग्राहक खाता खोलने के 14 दिनों के अंदर ही उसको बंद कराना चाहते हैं. चो आपसे क्लोजर चार्ज नहीं वसूला जाता है. वहीं, अगर आप खाता खोलने के 14 दिनों से लेकर 1 साल के भीतर खाता बंद करवाते हैं तो आपसे चार्ज वसूला जा सकता है. वहीं, अगर आपका खाता एक साल पुराना है तो आपसे क्लोज़र चार्ज नहीं लिया जाता है.   

5/5

कैश में पे की जा सकती खातेे की रकम

इसके साथ ही अगर आपके बैंक में खाता है तो आप 20,000 रुपए तक की रकम आपको कैश में पे की जा सकती है. हालांकि, आप पेमेंट के लिए कोई अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं.