• होम
  • तस्वीरें
  • SBI vs PNB vs HDFC bank vs ICICI: अगले 2 साल में चाहिए फिक्‍स रिटर्न, कहां होगा ज्‍यादा फायदा 

SBI vs PNB vs HDFC bank vs ICICI: अगले 2 साल में चाहिए फिक्‍स रिटर्न, कहां होगा ज्‍यादा फायदा 

SBI vs PNB vs HDFC bank vs ICICI: शॉर्ट टर्म की जरूरत के लिए अगर आप फिक्‍स्‍ड रिटर्न चाहते हैं, जिसमें कोई जोखिम न हो तो बैंक एफडी एक बेहतर ऑप्‍शन है. 
Updated on: October 20, 2021, 04.56 PM IST
1/5

SBI 2 साल की एफडी 

SBI 2 साल की एफडी पर सालाना 5.10 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.60 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 8 जनवरी 2021 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं.

2/5

PNB 2 साल की एफडी 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 2 साल की एफडी पर 5.00 फीसदी सालाना का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 5.50 फीसदी हैं. यह ब्‍याज दरें 1 अगस्‍त 2021 से 2 करोड़ से कम के जमा पर लागू हैं.

3/5

HDFC बैंक 2 साल की एफडी 

HDFC बैंक 2 साल की एफडी पर 4.90 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्‍याज दरें 5.40 फीसदी है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 21 मई 2021 से लागू हैं.

4/5

ICICI बैंक में 2 साल की एफडी 

आईसीआईसीआई बैंक 2 साल की एफडी पर 5.00 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्‍याज दरें 5.50 फीसदी हैं. 2 करोड़ रुपये से कम के जमा यह दरें 21 अक्‍टूबर 2020 से लागू हैं.

5/5

5 साल की FD पर टैक्‍स सेविंग

अगर आप किसी भी बैंक में 5 साल की FD कराते हैं, तो सेक्‍शन  80C में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.    (नोट: FD की ब्‍याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)