• होम
  • तस्वीरें
  • SBI KAVACH Personal Loan: कौन कर सकता है अप्‍लाई; प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट पेनल्‍टी, मॉरेटेरियम, जानिए हर डिटेल

SBI KAVACH Personal Loan: कौन कर सकता है अप्‍लाई; प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट पेनल्‍टी, मॉरेटेरियम, जानिए हर डिटेल

SBI KAVACH Personal Loan Scheme: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 11 जून को कोविड19 मरीजों के लिए 'AVACH Personal Loan' (कवच पर्सनल लोन) स्‍कीम लॉन्‍च की है.
Updated on: June 15, 2021, 06.52 PM IST
1/6

कौन ले सकता है लोन

इस स्‍कीम के तहत सैलरीड और नॉन सैलरीड दोनों ग्राहक लोन ले सकते हैं. पेंशनर्स भी इसका लाभ ले सकते हैं. 1 अप्रैल 2021 या इसके बाद कोविड19 पॉजिटिव हुए ग्राहक अपने या परिवार के इलाज के लिए यह लोन ले सकते हैं. 

2/6

किन डॉक्‍यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

कस्‍टमर या उसके परिवार के सदस्‍य जिनके लिए यह पर्सनल लोन चाहिए, उनकी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट चाहिए. इस स्‍कीम का फायदा लेने के लिए बैंक में कोई कोलेटरल की जरूरत नहीं है. यह एक टर्म लोन है. 

3/6

कितना मिलेगा लोन

ग्राहक 25,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन अपनी एलिजिबिलिटी के आधार पर ले सकते हैं. अगर पहले से कोई लोन है तो यह उसके अलावा होगा. 

4/6

क्‍या होंगी ब्‍याज दर, टेन्‍योर

इस कैटेगरी में ग्राहकों को सबसे सस्‍ता 8.5 फीसदी पर लोन मिल रहा है. इस लोन की रिपेमेंट अवधि 60 महीने है. इसमें 3 महीने का मॉरेटोरियम भी शामिल है. 

5/6

कहां कर सकते हैं अप्‍लाई

इस लोन के लिए एसबीआई की ब्रांच में जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, YONO के जरिए प्री-अप्रूव्‍ड हो सकता है. 

6/6

प्रोसेसिंग फीस और प्री-पेमेंट पेनल्‍टी

एसबीआई इस स्‍कीम में अपने ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन दे रहा है. इसके अलावा, बैंक ने ग्राहकों के लिए प्रीक्‍लोजर चार्जेज और प्री-पेमेंट पेनल्‍टी भी खत्‍म कर दी है.