• होम
  • तस्वीरें
  • Rules Changing from 1st July: महंगाई पड़ेगी भारी! जेब से जुड़ी 10 चीज़ो में ये होंगे बदलाव- चेक करें लिस्ट

Rules Changing from 1st July: महंगाई पड़ेगी भारी! जेब से जुड़ी 10 चीज़ो में ये होंगे बदलाव- चेक करें लिस्ट

आपकी जेब से जुड़े खर्च में हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है. कभी दाम घटते हैं, तो कभी बढ़ते हैं. महंगाई के इस दौर में जेब खर्च दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है. जून का महीना खत्म होने वाला है, जहां 1 जुलाई से LPG Gas Cylinder, AC की कीमतों से लेकर Two Wheeler तक के दाम बढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं 1 जुलाई से किन चीज़ों के लिए आपको ज्याजा दाम देना होगा. 
Updated on: June 30, 2022, 06.28 PM IST
1/9

पैन-आधार लिंक

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें. क्योंकि 30 जून से पहले-पहले आपको लिंक कराने के लिए केवल 500 रुपए देने होंगे. अगर आप नहीं कराते हैं, तो आपको 1 जुलाई के बाद 1,000 रुपए देने होंगे. क्योंकि CBDT यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च, 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अब पैन-आधार को लिंक करने पर फीस देनी होगी.    

2/9

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा बैन

1 जुलाई से देश के सभी राज्यों में कम उपयोगिता और ज्यादा कूड़ा पैदा करने वाली ऐसी करीब 19 वस्तुओं के निर्माण, भंडारण, आयात, वितरण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लग जाएगा. स्ट्रॉ (पेय पदार्थ पीने वाला पाइप), स्टिरर ( पेय पदार्थ घोलने वाली प्लास्टिक की छड़), इयर बड्स, कैंडी, गुब्बारे जिसमें प्लास्टिक की छड़ लगी होती है, प्लास्टिक के बर्तन (चम्मच, प्लेट आदि), सिगरेट के पैकेट, पैकेजिंग फिल्म और साज सज्जा में इस्तेमाल होने वाला थर्मोकोल जैसी वस्तुओं पर लगेगा प्रतिबंधित.

3/9

डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट KYC

ट्रेडिंग (Trading Account) और डीमैट अकाउंट (Demat Account) का अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. अगर आपने अभी तक इन अकाउंट्स की KYC नहीं कराई है, तो 30 जून से पहले-पहले करा लें. वरना 1 जुलाई के बाद आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे.     

4/9

एलपीजी गैस सिलेंडर

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए जाते हैं. ऐसे में हो सकता है कि 1 जुलाई को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा.    

5/9

दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स पर मिलेगी छूट

अगर आपका दिल्ली में अपना खुदका घर है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्रॉपर्टी को लेकर अगर आप टैक्स जमा करते हैं, तो उसे 30 जून से पहले जमा कर दें. इस प्रोसस के बाद आप 15 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन 30 जून के बाद Property Tax जमा करने पर आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा.    

6/9

AC की कीमतों में होगा इजाफा

देश में 1 जुलाई 2022 से एयर कंडीशनर्स (AC) की कीमत बढ़ जाएगी. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) ने एनर्जी रेटिंग के नियमों में परिवर्तन किया है. नए नियमों के मुताबिक, 1 जुलाई से 5 स्टार एसी की रेटिंग घटकर 4 स्टार हो जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि एसी की कीमतों में 10 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है.  

7/9

Two Wheeler के बढ़ सकते हैं दाम

दोपहिया वाहन 1 जुलाई से महंगे हो जाएंगे. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ब्रांड्स की कीमतों को 3 हजार रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है. हीरो मोटकॉर्प ने बढ़ती महंगाई और रॉ मैटेरियल की कीमतों में तेजी के चलते दाम बढ़ाए हैं. अन्य कंपनियां भी अपने वाहनों के दाम बढ़ा सकती हैं.  

8/9

तोहफे पर देना होगा 10 प्रतिशत टीडीएस

व्यवसायों से मिलने वाले तोहफे पर 1 जुलाई 2022 से 10 प्रतिशत की हिसाब से टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) देना पड़ेगा. ये टैक्स डॉक्टरों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर लगेगा. हालांकि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर टैक्स तभी लगेगा, जब वे किसी कंपनी से मार्केटिंग के लिए मिले सामान अपने पास रखते हैं. अगर वे इसे लौटा देते हैं तो टीडीएस नहीं लगेगा.  

9/9

क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश पर टीडीएस

1 जुलाई 2022 के बाद अगर क्रिप्टोकरेंसी के लिए किया गया लेन-देन एक साल में 10,000 रुपये से ज्यादा है तो उस पर एक फीसदी का चार्ज लगेगा. आयकर विभाग ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के लिए टीडीएस के नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके दायरे में सभी एनएफटी या डिजिटल करेंसी आएंगे.