• होम
  • तस्वीरें
  • Rules Changing from 1st August: आम आदमी की पॉकेट पर पड़ेगा सीधा असर! जेब से जुड़े होंगे ये 5 बड़े बदलाव

Rules Changing from 1st August: आम आदमी की पॉकेट पर पड़ेगा सीधा असर! जेब से जुड़े होंगे ये 5 बड़े बदलाव

अगस्त का महीना नजदीक आ गया है. ऐसे में 1 अगस्त से आपकी पॉकेट से जुड़े क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं, ये आपको जरूर जान लेने चाहिए. इसमें एसपीजी गैस (LPG Gas Cylinder) की कीमत, बैंक‍िंग चेकबुक और बैंक हॉलीडे से जुड़े कुछ अपडेट शाम‍िल हैं. नए नियमों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इसके अलावा इस महीने बैंकों की भी हर महीने के मुकाबले ज्‍यादा छुट्ट‍ियां होंगी. आइए जानते हैं 1 अगस्‍त से होने वाले बदलावों के बारे में.
Updated on: July 28, 2022, 12.14 PM IST
1/3

रसोई गैस की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार 1 अगस्‍त से भी गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव की संभावना है. इस बार कंपन‍ियां घरेलू और कमर्श‍ियल दोनों तरह के गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बार एक स‍िलेंडर के रेट में 20 से 30 रुपये का बदलाव आ सकता है. आपको बता दें प‍िछले बार कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर सस्‍ता हुआ था, वहीं घरेलू गैस स‍िलेंडर पर 50 रुपये का इजाफा हुआ था.

2/3

बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक पेमेंट स‍िस्‍टम

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में है तो यह खबर आपके काम की है. इस 1 अगस्‍त से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में चेक से भुगतान के नियम बदलने वाले हैं. आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि 1 अगस्त से 5 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी SMS, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है.  

3/3

लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम

RBI ने बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए साल 2020 में चेक के लिए 'पॉजिटिव पे सिस्टम' शुरू करने का फैसला किया था. इस सिस्टम के जरिए चेक के माध्यम से 50,000 रुपए से ज्यादा की पेमेंट के लिए कुछ जरूरी डीटेल की आवश्यकता हो सकती है. इस प्रणाली के जरिए मैसेजिंग, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए चेक की डीटेल दी जा सकती है. चेक का भुगतान करने से पहले इन विवरणों की जांच की जाती है।