• होम
  • तस्वीरें
  • 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर

1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर

Rules Change from September 1: जानिए 1 सितंबर से बदल रहे हैं कौन-कौन से नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर.
Updated on: August 30, 2021, 04.58 PM IST
1/5

पीएफ-आधार लिंक

1 सितंबर से PF नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. यदि आपके PF अकाउंट में आपका आधार लिंक नहीं है, तो सितंबर से एम्प्लाॉयर आपके खाते में पैसे क्रेडिट नहीं कर पाएंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि 1 सितंबर से पहले PF अकाउंट में Aadhaar लिंक करना अनिवार्य है.

2/5

मारुति सुजुकी की कीमतों में बढ़ोतरी

1 सितंबर 2021 से कंपनी के सभी कार मॉडल्स के दाम बढ़ाए जाएंगे. मारुति के बयान के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से की जा रही है. कार की कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल पर निर्भर करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि किस मॉडल का दाम कितना बढ़ेगा.

3/5

कार इश्योरेंस के नियम बदले

मद्रास हाईकोर्ट के एक फैसले के मुताबिक 1 सितंबर से जब भी कोई नया वाहन बिकेगा तो उसका बंपर टू बंपर (bumper-to-bumper) इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होगा. यह इंश्योरेंस 5 साल की अवधि के लिए होगा बता दें कि bumper-to-bumper इंश्योरेंस में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं.

4/5

चेक क्लिरिंग सिस्टम बदले

चेक के जरिए बड़े अमाउंट में पेमेंट करने के नियमों में भी 1 सितंबर से बदलाव आ रहे हैं. RBI ने जनवरी 2021 से पॉजिटिव पे चेक सिस्टम लागू किया है, जिसके अंतर्गत 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य वाले चेक के लिए बैंक को पहले से सूचना देना होता है. बैंक कई चरणों में इस नियम को अपने यहां लागू कर रहे हैं. 1 सितंबर, 2021 से Axis Bank ने अपने ग्राहकों के लिए Positive Pay सिस्टम को अनिवार्य करने का फैसला किया है. 

5/5

LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतें तय की जाती हैं. 1 सितंबर 2021 से लोगों को गैस की नई कीमतें मिल सकती हैं. अगस्त में गैस की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा देखने को मिला था. इससे पहले जुलाई में गैस की कीमतें 25.50 रुपये बढ़ी थी.