• होम
  • तस्वीरें
  • हर नौकरीपेशा को पता होनी चाहिए ये 10 बातें, तभी 60 की उम्र तक जमा हो पाएगा मोटा रिटायरमेंट फंड

हर नौकरीपेशा को पता होनी चाहिए ये 10 बातें, तभी 60 की उम्र तक जमा हो पाएगा मोटा रिटायरमेंट फंड

Retirement Planning: नौकरीपेशा वाले रिटायरमेंट के बाद अपने लाइफ का नया वक्त इंजॉय कर पाएं, इसके लिए उन्हें अभी से ये 10 बातें जान लेनी चाहिए और इन पर अमल करना भी शुरू कर देना चाहिए.
Updated on: April 16, 2024, 03.33 PM IST
1/10

1. जल्दी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करें

अच्छी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आपको जो सबसे पहली सलाह मिलेगी, वो यही कि जितनी जल्दी हो सके अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान करना शुरू कर दें. इससे आपको निवेश के ज्यादा साल मिलते हैं, और कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा दोगुना-तिगुना हो जाता है. यहां तक कि आप इससे जल्दी रिटायर होने के बारे में भी सोच सकते हैं. आप अपने 30s या 40s का इंतजार करने की बजाय 20s में भी इसके बारे में सोचें तो फायदे में रहेंगे.

2/10

2. किस उम्र में रिटायर होना है?

आपको किस उम्र में रिटायर होना है, इसपर भी निर्भर करता है कि आपका रिटायरमेंट फंड कितना बड़ा होना चाहिए. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद आप कब तक जीवित रहते हैं, इसे देखते हुए आपके पास एक अच्छा खासा अमाउंट होना चाहिए. ऐसे में अगर आप रिटायरमेंट एज तय कर लेते हैं तो आपको पता चल जाता है कि आपके पास प्लानिंग के लिए कितने साल बचे हैं. इससे आप निवेश के सही फैसले ले पाते हैं.

3/10

3. जीवन के लक्ष्य क्या हैं

आपको रिटायरमेंट के साथ अपने परिवार-बच्चों के भविष्य की सुरक्षा की चिंता भी होगी. हेल्थकेयर का जुगाड़ भी करना होगा. बच्चों की पढ़ाई और शादी भी होगी. अगर आप इनके लिए अलग से प्लानिंग नहीं करते तो आपको बाद में अपने रिटायरमेंट फंड का थैला खोलना पड़ सकता है और ये बिल्कुल भी समझदार निवेशक की निशानी नहीं है. अलग लक्ष्यों के लिए सरप्लस निवेश करें.

4/10

4. महंगाई के साथ कितना घटेगा फंड?

बढ़ती महंगाई दर का भी ध्यान रखें. जैसे जैसे महंगाई बढ़ेगी आपके रिटायरमेंट फंड की वैल्यू भी घटेगी. जैसेकि आज जो सामान आपको जिस कीमत पर मिल रहा है, 20 साल बाद, 30 साल बाद उसकी कीमत उससे कहीं ज्यादा होगी. ऐसे में उस वक्त के लिए आपको इंफ्लेशन रेट को ध्यान में रखते हुए रिटायरमेंट फंड का साइज तय करना होगा.

5/10

5. निवेश कहां करना चाहिए?

आप निवेश कहां करते हैं, इसपर निर्भर करता है कि आप बुढ़ापे तक कितना बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म गोल के लिए आपको लंबी स्ट्रेटेजी की जरूरत होती है. साथ ही आपको फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे लगाकर, या पैसे बचाकर बहुत कामयाबी हासिल नहीं होगी. इसके लिए आपको अपनी उम्र के हिसाब से रिस्क लेना भी सीखना होगा. अपना इन्वेस्टमेंट प्रोफाइल तैयार करके लिए अनुमानित सालाना रिटर्न, रिटायरमेंट फंड कितना जुटाना है, आपकी उम्र और इसके लिहाज से रिस्क का लेवल कैलकुलेट करें और फिर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनें.

6/10

6. हेल्थ इंश्योरेंस भूल न जाना

बुढ़ापा आराम से कटे इसके लिए जरूरी है आपके पास आपके मेडिकल खर्चों के लिए मोटा बजट होना. आपको इसकी बहुत जरूरत महसूस होगी. ऐसे में अपने रिटायरमेंट फंड को बचाने के लिए अभी से आप फैमिली फ्लोटर प्लान या पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें.

7/10

7. कर्ज से तौबा

झटपट पर्सनल लोन लेना, इंस्टैंट लोन अप्रूव हो जाना, तुरंत क्रेडिट कार्ड जारी हो जाना, ये सभी सुविधाएं हमारे लिए लाइफ आसान बनाती हैं, लेकिन कर्ज का एक जाल भी बुनती हैं, अगर आप सावधान नहीं रहते हैं तो. ऐसे में कर्ज से बचें. अगर नहीं बचें तो आपके पास बचाने या निवेश करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं रहेगा.

8/10

8. तैयार रखना चाहिए अतिरिक्त फंड

सालों की प्लानिंग भी कभी-कभी काम नहीं आती और जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो समझ नहीं आता क्या करें. ऐसे में हमेशा एक एडिशनल फंड बनाकर चलना चाहिए. थोड़ा-थोड़ा करके ही सही. बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. नियमित अंतराल पर थोड़ा-थोड़ा बचाने से आपके पास लॉन्ग टर्म के लिए एक कंटिजेंसी या इमरजेंसी फंड तैयार हो जाएगा.

9/10

9. रिटायरमेंट के लिए कितना बचाएं?

आखिर में अपने पोस्ट रिटायरमेंट खर्चों को देखें और कैलकुलेट करें कि आपकी जिम्मेदारियां और जरूरतें क्या होंगी, इसके हिसाब से आपको अंदाजा होगा कि आगे चलकर कितना बड़ा फंड बनाना है. हालांकि, रिटायरमेंट कॉर्पस कितना बड़ा हो, इसपर कोई निश्चित आंकड़ा नहीं होता, लेकिन एक्सपर्ट्स ऐसा कहते हैं कि आपको अपनी सालाना आय का 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए लगाना चाहिए. 

10/10

10. आय के दूसरे रास्ते

आपकी सैलरी में ही रिटायरमेंट फंड तैयार हो जाए, ये सबके लिए मुमकिन नहीं. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि इनकम के दूसरे रास्ते भी निकालें. अगर आपका कोई पैशन है तो ये जरूर देखें कि उसके जरिए आप पैसे कैसे कमा सते हैं.