• होम
  • तस्वीरें
  • raksha bandhan 2020: इस रक्षाबंधन दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स, भविष्य में भी आएंगे काम

raksha bandhan 2020: इस रक्षाबंधन दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स, भविष्य में भी आएंगे काम

raksha bandhan 2020: देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच अब रक्षाबंधन का त्योहार आ गया है. इस साल सभी लोग कंफ्यूज है कि वह अपने भाई-बहन को क्या गिफ्ट दें.
Updated on: August 03, 2020, 08.37 AM IST
1/6

इस बार दें फाइनेंशियल गिफ्ट

आपको बता दें इस साल आप अपने भाई या बहन को गिफ्ट में चॉकलेट्स, ड्रेस और मिठाई के अलावा कई तरह के इंवेस्टमेंट गिफ्ट्स दे सकते हैं. इस बार अपनी बहन को ऐसा फाइनेंशियल गिफ्ट दीजिए जो उसे रिटर्न देने के साथ आर्थिक मदद भी करेगा. (Image:Pixaway)

2/6

हेल्थ इंश्योरेंस

आप अपने भाई/बहन को हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट कर उनके जीवन में स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं. अगर आपके भाई/बहन आप पर निर्भर है, तो आप उन्हें अपने स्वयं के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के दायरे में भी ला सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी बीमा कंपनी से बात करनी होगी. आज के समय में हर व्यक्ति के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी होता है. (Image:Pixaway)

3/6

सोने में निवेश

सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है. यह लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. सोना को दुनियाभर में सुरक्षित निवेश माना जाता है. जब कभी इकोनॉमी संकट में होती है या फिर शेयर बाजार धड़ाम होता है, निवेशक सोने की तरफ भागते हैं और यही वजह है कि कोरोना संकट के समय में यह आसमान छू रहा है. अगर फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश किया जा सकता है. इसके लिए भी डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है. (Image:Reuters)

4/6

टर्म इंश्योरेंस

बीमा कवर के अलावा आप अपने सिब्लिंग्स के लिए इमरजेंसी फंड में भी निवेश कर सकते हैं. ये पैसा जरूरत के वक्त उनके बहुत काम आएगा. इसके लिए आप अपने मनमुताबिक एकमुश्त राशि किसी लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं. (Image:Pixaway)

5/6

SIP या FD करें गिफ्ट

अपने भाइयों और बहनों में शायद सबसे ज्यादा फाइनेंशियल जानकारी आपको ही हो. तो क्यों न उन्हें एक निवेश खाता खोलने में मदद करें? इससे उन्हें बेहतर बचत करने, में मदद मिलेगा. आप SIP या फिर FD भी करा कर अपने भाई-बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. (Image:PTI)  

6/6

खुलवाएं डी-मैट अकाउंट

आप एक डीमैट खाता खोलने में उनकी मदद कर सकते हैं जिसके साथ वे स्टॉक और बॉन्ड मार्केट में निवेश कर सकें. म्यूचुअल फंड एसआईपी खोलने में भी उनकी मदद कर सकते हैं जिसके माध्यम से वे अनुशासित तरीके से निवेश शुरू कर सकते हैं. बेशक, इन निवेशों को शुरू करने के लिए बीज धन उनको आप राखी उपहार के रूप में दे सकतें है.