• होम
  • तस्वीरें
  • बेहद काम की है ये सराकरी स्कीम, सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा ₹2 लाख, उठाना है फायदा तो आज ही करें अप्लाई

बेहद काम की है ये सराकरी स्कीम, सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा ₹2 लाख, उठाना है फायदा तो आज ही करें अप्लाई

PMSBY: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) असुरक्षित लोगों को सुरक्षित करती है. केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ मुश्किल घड़ी में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) पेश की है. पीएमएसबीवाई एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस स्कीम जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता कवर प्रदान करती है. यह एक साल का कवर होगा, जिसका साल-दर-साल रिन्युअल किया जा सकता है.
Updated on: December 20, 2022, 01.53 PM IST
1/4

30.92 करोड़ हुई पॉलिसीहोल्डर की तादाद

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत पॉलिसीहोल्डर्स की तादाद के तहत  30.92 करोड़ के भी पार पहुंच गई है. सरकार का कहना है कि PMSBY के तहत 2,109 करोड़ रुपये की राशि के 1,06,238 से अधिक क्लेम डिस्बर्स किया गया है. 

2/4

20 रुपये में 2 लाख का फायदा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) में पॉलिसीहोल्डर को साल में एक बार 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है और बदले में उन्हें 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है. प्रीमियम पॉलिसीहोल्डर के बैंक अकाउंट से ऑटो डिडक्ट होता है.

3/4

ऐसे करें अप्लाई

इस स्‍कीम का लाभ 18 साल से 70 साल तक की उम्र में उठाया जा सकता है. यदि लाभार्थी की आयु 70 वर्ष या इससे ज्‍यादा है तो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को टर्मिनेट कर दिया जाएगा. आप PMSBY को बैंक शाखा से या बीसी प्वाइंट से ले सकते हैं. अगर आपको क्लेम करना होगा तो आपको इससे जुड़े डॉक्युमेंट बैंक शाखा में जमा करने होंगे. आपके पास एक सक्रिय सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी भी खत्‍म हो जाएगी.

4/4

इन स्थितियों में मिलता है 2 लाख का लाभ

अगर PMBSY के तहत बीमित व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा पूर्ण रूप से विकलांग होने जैसे आंखों के पूर्ण रूप से ठीक न होने, हाथ-पैरों को खो देने, एक आंख या एक हाथ या एक पैर को पूरी तरह से खो देने की स्थिति में 2 लाख तक का लाभ दिया जाता है. स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख तक का फायदा दिया जा सकता है.