• होम
  • तस्वीरें
  • PM किसान योजना में 6000 रुपए के अलावा मिलते हैं ये 3 बड़े फायदे, शायद नहीं जानते होंगे आप

PM किसान योजना में 6000 रुपए के अलावा मिलते हैं ये 3 बड़े फायदे, शायद नहीं जानते होंगे आप

देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच सरकार ने किसानों (PM Kisan Samman Scheme) के काम को आसान बनाने के लिए उनके खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए थे.
Updated on: May 21, 2020, 03.32 PM IST
1/5

किसान क्रेडिट कार्ड 

इसके अलावा आपको क्रेडिट कार्ड का फायदा भी मिलता है. पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ दिया गया है. इस स्कीम के लाभार्थियों को सरकार की ओर से क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. इसे बनवाना काफी आसान होता है. इस समय करीब 7 करोड़ किसानों के पास केसीसी है. 

2/5

पेंशन योजना का भी मिलता है फायदा

इसके अलावा किसानों को पेंशन योजना का भी फायदा मिलता है. पीएम किसान मानधन योजना के लिए आपको किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं होती है. अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मंथली 55 रुपए या सालाना 660 रुपए होगा. वहीं अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपए महीना या 2400 रुपए सालाना का योगदान करना होगा.

3/5

सरकार भी बराबर ही करेगी योगदान

पीएम किसान मानधन में जितना योगदान किसान का होगा, उसी के बराबर योगदान सरकार भी पीएम किसान अकाउंट में करेगी. यानी अगर आपका योगदान 55 रुपए है तो सरकार भी 55 रुपए का योगदान करेगी.  

4/5

बीच में छोड़ने पर नहीं डूबेगा पैसा

अगर कोई किसान बीच में स्कीम छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा नहीं डूबेगा. उसके स्कीम छोड़ने तक जो पैसे जमा किए होंगे उस पर बैंकों के सेविंग अकाउंट के बराबर का ब्याज मिलेगा.अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई, तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी रकम मिलती रहेगी. LIC किसानों के पेंशन फंड को मैनेज करेगा.

5/5

मिलती हैं ये खास सुविधाएं

पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर इसके खास फीचर्स में यह साफ है कि अगर कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं होगी. असल में पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन के समय आपके सारे जरूरी डॉक्युमेंट सरकार जमा करवाती है. वहीं, इस योजना के तहत किसान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली किस्त में से सीधे ही पीएम किसान मानधन में अंशदान करने का विकल्‍प मिलता है. यानी उसे अपनी जेब से कुछ नहीं देना होता है.