• होम
  • तस्वीरें
  • 55 रुपए जमा करने पर मिलेगी 3,000 रुपए की मासिक पेंशन, जानिए कौन-सी है ये योजना और कैसे करें अप्लाई

55 रुपए जमा करने पर मिलेगी 3,000 रुपए की मासिक पेंशन, जानिए कौन-सी है ये योजना और कैसे करें अप्लाई

अगर आपकी आर्थिक स्थिति और मासिक खर्च पर कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) का असर पड़ा है, तो आपको अभी से किसी सुरक्षित सरकारी स्कीम में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. ताकि भविष्य में ऐसे किसी इमरजेंसी से निपटने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा हो. सरकारी स्कीम में निवेश इसलिए सुरक्षित रहता है, क्योंकि वहां जमा किया गया पैसा डूबता नहीं है. अगर आप अपने भविष्य और रिटायरमेंट को लेकर चिंतित है, तो इस सरकारी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यह एक केंद्र सरकार की स्कीम है, जहां आप 55 रुपए महीने जमा करने से रिटायरमेंट के समय 3,000 रुपए मासिक पेंशन कमा सकते हैं. इस स्कीम का नाम है- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना. जैसा कि स्कीम के नाम से साफ होता है कि इस स्कीम में केवल किसान ही निवेश कर सकते हैं, इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी है, आइए इस स्कीम के फायदे और निवेश की प्रक्रिया समझते हैं...
Updated on: August 01, 2021, 02.32 PM IST
1/5

इस स्कीम में निवेश करने की क्या है शर्त?

अगर आप किसान हैं तो सरकार की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करने की शर्त के मुताबिक, देश के छोटे और सीमांत किसान इसमें निवेश कर सकते हैं. निवेश करने वाले लाभार्थियों की आयु 18-40 साल होनी चाहिए. जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि है, वही इसमें निवेश कर सकते हैं. अगर लाभार्थी की किसी कारणवश मौत हो जाती है तो स्कीम के तहत मिलने वाली पेंशन लाभार्थी की पत्नी को मिलेगी, हालांकि राशि आधी यानी 1,500 होगी.   

2/5

कितनी पेंशन मिलेगी?

अगर आप इस सरकारी स्कीम के तहत निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 3,000 रुपए की पेंशन मिलेगी. इस योजना के तहत लाभार्थियों की ओर से 50 फीसदी प्रीमियम का अनुदान किया जाएगा और बाकी 50 फीसदी अनुदान केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा. इस स्कीम का उद्देश्य बुढ़ापे (60 के बाद) किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है और उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना है. 

3/5

किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

देश के छोटे और सीमांत किसान इस योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच ही होनी चाहिए. स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खेत की खसरा खतौनी, बैंक खाते की पासबुक, मोबाइन नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. 

4/5

इस स्कीम में कैसे करें अप्लाई?

अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में (CSC) में ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाना होगा. इसके बाद ये सभी दस्तावेज ग्राम स्तर उद्यमी (VLE) को देना होगा और एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा. इसके बाद VLE आपके आधार कार्ड को आवेदन से जोड़ेगा और व्यक्तिगत और बैंक डिटेल भरेगा. इसके बाद आपकी आयु के मुताबिक मासिक अंशदान की गणना की जाएगी.   

5/5

निवेश की अवधि

सरकार की इस स्कीम में छोटे और सीमांत किसान कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक 55 रुपए से लेकर 200 रुपए मासिक अंशदान जमा कर सकते हैं. अगर किसान 18 साल की उम्र से जुड़ेंगे तो मासिक अंशदान 55 रुपए महीना होगा और अगर 30 साल के बाद योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपए मासिक अंशदान होगा.