• होम
  • तस्वीरें
  • 1.5 लाख रुपए इस स्‍कीम में लगाने से कम हो जाती है Tension, जानिए 3 बड़े फायदे

1.5 लाख रुपए इस स्‍कीम में लगाने से कम हो जाती है Tension, जानिए 3 बड़े फायदे

पोस्ट ऑफिस (Post office) का पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident fund or PPF) कम जोखिम वाली बचत योजनाओं (Small savings) में से एक महै. PPF में ज्‍यादातर लोग निवेश करते हैं लेकिन इसके 3 तरह के फायदों से अनजान होते हैं. मसलन जमा पैसे पर इनकम टैक्स की छूट और दूसरे फायदे. पोस्ट ऑफिस में PPF के साथ निवेश के कई और ऑप्शन भी है. पीपीएफ एक तय समय में आपको एक बेहतर रिटर्न देता है.
Updated on: July 14, 2020, 02.11 PM IST
1/6

पहला बेनिफिट

1- PPF 15 साल की लंबी अवधि वाली निवेश योजना है, जिसमें फिलहाल वार्षिक 7.1 % ब्याज़ मिल रहा है. इस योजना से जुड़ने की कोई भी न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है. FD से तुलना करेंगे तो उस पर अधिकतम 6 फीसदी ब्याज मिलेगा.

2/6

दूसरा लाभ

2- PPF में आप 500 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. हां, इसमें अधिकतम सालाना राशि 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. आप राशि को किस्तों में भी हर महीने जमा कर सकते हैं. बता दें, इसमें साल में अधिकतम 12 किस्त ही हो सकती हैं. इसमें निवेश की रकम और ब्‍याज दोनों Tax free है.

3/6

तीसरा फायदा

3- आप अपने PPF खाते में जमा रकम से कुछ शर्तों के आधार पर लोन ले सकते हैं. योजना शुरू होने के तीसरे साल से छठे साल तक लोन लिया जा सकता है.

4/6

सिंगल अकाउंट

PPF में सिर्फ सिंगल होल्डिंग अकाउंट ही खोल सकते हैं, जॉइंट अकाउंट ओपन करने की अनुमति नहीं होती है. आप अपनी अधिकतम निवेश सीमा के अंदर रहते हुए किसी नाबालिग के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं.

5/6

5 साल विस्‍तार

PPF अकाउंट को 15 वर्ष की अवधि ख़त्म होने के बाद उसे 5 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है. आप इसके बाद लगातार हर पाँच साल में इसे बढ़ा सकते हैं.  

6/6

रिटर्न में बताना होगा

इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत PPF में निवेश की गई रकम को टैक्स कटौती के लिए क्लेम किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त निवेश पर मिले ब्याज़ पर भी टैक्स नहीं लगेगा. जमा राशि पर जो ब्याज़ मिलता है वह तो टेक्स फ्री होता ही है, हालांकि इससे कमाएं गए ब्याज़ को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में दिखाना होगा.