• होम
  • तस्वीरें
  • Post office की सेविंग स्कीम में कितना मिलता है रिटर्न, अकाउंट ओपनिंग पर कितना है चार्ज

Post office की सेविंग स्कीम में कितना मिलता है रिटर्न, अकाउंट ओपनिंग पर कितना है चार्ज

पोस्ट ऑफिस (Post office) में छोटी सेविंग स्कीम (small savings schemes) में निवेश के कई ऑप्शन हैं. इसमें मिनिमम अमाउंट से भी आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), सुकन्या समृद्दि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna), नेशनल सेविंग स्कीम (NSC), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), पीपीएफ (PPF), रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसे खास ऑप्शन हैं. यहां हम एक नजर पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर मिलने वाले ब्याज और अकाउंट खोलने के लिए लगने वाली मिनिमम राशि के बारे में जान लेते हैं.
Updated on: December 30, 2019, 10.43 AM IST
1/10

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट

पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस पर फिलहाल 4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. यह अकाउंट 500 रुपये देकर ओपन करा सकते हैं.

2/10

5 साल का रेकरिंग डिपॉजिट

अगर आप पांच साल के लिए आरडी कराते हैं तो अभी 7.20 प्रतिशत का ब्याज के तौर पर रिटर्न मिल रहा है. इसमें आप सिर्फ 100 हर महीने के हिसाब से निवेश कर सकते हैं.

3/10

एक, दो और तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट

इन अलग-अलग पीरियड के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) फिलहाल 6.90 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. इसमें आपको मिनिमम 1000-1000 रुपये देकर अकाउंट खोल सकते हैं

4/10

पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट

अगर आप पोस्ट ऑफिस में पांच साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको फिलहाल 7.70 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इसके लिए 1000 रुपये में अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

5/10

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट

पोस्ट ऑफिस फिलहाल पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 7.60 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. इस अकाउंट को खोलने के लिए 1000 रुपये देने होंगे.

6/10

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

छोटी बचत योजना में यह एक खास ऑप्शन है. इस पर अभी 7.90 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. इसके लिए 1000 रुपये देकर अकाउंट की शुरुआत की जा सकती है.

7/10

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम

वरिष्ट नागरिकों के लिए यह एक आकर्षक अकाउंट है. इस पर फिलहाल 8.60 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. यह अकाउंट 1000 रुपये देकर ओपन कर सकते हैं.

8/10

पीपीएफ (15 साल के लिए) अकाउंट

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट ओपन करने की भी सुविधा देता है. इसपर फिलहाल 7.90 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इसके लिए 500 रुपये देकर भी अकाउंट खोल सकते हैं.

9/10

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र में फिलहाल 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. इस अकाउंट के लिए भी 1000 रुपये देकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

10/10

सुकन्या समृद्धि योजना

बच्चियों की सुखद भविष्य के लिए निवेश का एक शानदार ऑप्शन है. इसमें अभी 8.40 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. इस अकाउंट की शुरुआत महज 250 रुपये से की जा सकती है.