• होम
  • तस्वीरें
  • Post Office Scheme: शानदार रिटर्न के साथ इनकम टैक्‍स बचाती है ये स्‍कीम, लेकिन निवेश से पहले ये नियम जान लेना बहुत जरूरी

Post Office Scheme: शानदार रिटर्न के साथ इनकम टैक्‍स बचाती है ये स्‍कीम, लेकिन निवेश से पहले ये नियम जान लेना बहुत जरूरी

पोस्‍ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्‍कीम 5 साल में मैच्‍योर होती है. इसमें बेहतर ब्‍याज दर के साथ इनकम टैक्‍स का भी फायदा मिलता है. अगर आप इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.
Updated on: March 19, 2024, 11.41 AM IST
1/6

7.7 फीसदी मिल रहा है ब्‍याज

NSC में मौजूदा समय में 7.7 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. ब्‍याज की गणना सालाना आधार पर होती है. हालांकि रकम का भुगतान आपको मैच्‍योरिटी पर होता है. अगर आप रकम को 5 साल की इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े कुछ नियम को समझ लेना चाहिए.

2/6

5 साल से पहले सिर्फ इन स्थितियों में निकासी

अगर आप एनएससी में 5 साल के लिए रकम निवेश कर देते हैं तो इसे 5 साल से पहले नहीं निकाल सकते.  न ही इसमें कोई पार्शियल विड्रॉल हो सकता है. प्रीमैच्‍योर विड्रॉल की सुविधा आपको सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी जैसे अकाउंट होल्‍डर की मृत्‍यु की स्थिति में, जॉइंट अकाउंट में किसी एक अकाउंट होल्‍डर या सभी अकाउंट होल्‍डर्स की मृत्‍यु की स्थिति में, अदालत की ओर से आदेश जारी होने पर या जब्तीकरण की प्रक्रिया में, सिर्फ गजटेड अफसर द्वारा इसे भुनाया जा सकता है.

3/6

मैच्‍योरिटी के बाद भी रकम नहीं निकाली तो...

अगर 5 साल बाद एनएससी (NSC) मैच्‍योर हो जाती है, लेकिन फिर भी आप इसको नहीं भुनाते हैं, तो ये अपने आप रिन्‍यू नहीं होती है. इस स्थिति में मैच्‍योरिटी के बाद की अवधि में आपको एनएससी पर सामान्य सेविंग अकाउंट के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है और भी सिर्फ अगले दो साल तक ही दिया जा सकता है. 

4/6

एक्‍सटेंशन के नियम

अगर आप एनएससी को मैच्‍योर होने के बाद भी अगले 5 सालों तक जारी रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए फिर से आवेदन करना होता है. ऐसे में इसे नई तारीख की जमा के रूप में माना जाएगा और इस पर ब्‍याज का फायदा भी उस डेट में लिए गए नए सर्टिफिकेट के ब्‍याज के हिसाब से मिलेगा.

5/6

कितना कर सकते हैं निवेश

NSC में मिनिमम 1000 रुपए और उसके बाद 100 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

6/6

कौन कर सकता है निवेश

एनएससी अकाउंट कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है. बच्चे के नाम पर भी उसके माता-पिता या अभिभावक की ओर से NSC खरीदे जा सकते हैं, वहीं 10 साल से ऊपर का बच्चा खुद भी अपने नाम NSC खरीद सकता है. दो से तीन लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं.