• होम
  • तस्वीरें
  • ₹1,00,000 पोस्‍ट ऑफिस FD में लगाएं तो 1, 2, 3, और 5 साल पर कितना मिलेगा रिटर्न? कैलकुलेशन से समझें

₹1,00,000 पोस्‍ट ऑफिस FD में लगाएं तो 1, 2, 3, और 5 साल पर कितना मिलेगा रिटर्न? कैलकुलेशन से समझें

Post Office FD: अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको पोस्‍ट ऑफिस एफडी के बारे में जरूर जानना चाहिए. यहां आपको अलग-अलग अवधि में काफी अच्‍छा ब्‍याज मिल सकता है.
Updated on: April 20, 2024, 10.42 AM IST
1/5

कितने साल की एफडी पर कितना ब्‍याज

पोस्‍ट ऑफिस की 1 साल की एफडी पर 6.9% के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है. जबकि 2 साल की एफडी पर 7.0%, तीन साल की एफडी पर 7.1% और 5 साल की एफडी पर 7.5% के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है.

2/5

5 साल की एफडी पर ब्‍याज

5 साल की एफडी करने पर आपको अच्‍छी ब्‍याज दर तो मिलती ही है, साथ ही आपको टैक्‍स बेनिफिट भी मिलता है. इसलिए 5 साल की एफडी को टैक्‍स फ्री एफडी कहा जाता है. इसमें आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से 5 सालों में कुल 44,995 रुपए मिलेंगे. इस तरह 5 साल बाद आपको मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर कुल 1,44,995 रुपए मिलेंगे.

3/5

3 साल की एफडी पर कितना पैसा बढ़कर मिलेगा

अगर आप तीन साल के लिए पोस्‍ट ऑफिस एफडी में निवेश करते हैं तो आपको इस पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ऐसे में कुल 23,508 रुपए आपको ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्‍योरिटी पर 1,23,508 रुपए मिलेंगे.

4/5

2 साल की एफडी पर रिटर्न

अगर आप दो साल के लिए पैसा जमा करते हैं तो आपको इस पर 7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ऐसे में आपको कुल 14,888 रुपए प्राप्‍त होंगे. इस तरह दो साल बाद आप कुल 1,14,888 रुपए प्राप्‍त कर सकते हैं.

5/5

1 साल के लिए 1 लाख जमा करने पर कितना रिटर्न

अगर आप 1 साल के लिए पोस्‍ट ऑफिस एफडी में पैसा लगाते हैं तो आपको 6.9 फीसदी के हिसाब से इस पर 7,081 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह एक साल बाद आप कुल 1,07,081 रुपए प्राप्‍त कर सकते हैं.