• होम
  • तस्वीरें
  • Post Office Scheme: बाल जीवन बीमा स्कीम है जबरदस्त, बच्चों को ऐसे दे सकते हैं लाइफ इंश्योरेंस कवर

Post Office Scheme: बाल जीवन बीमा स्कीम है जबरदस्त, बच्चों को ऐसे दे सकते हैं लाइफ इंश्योरेंस कवर

Post Office Scheme: आप अपने बच्चों को भी पोस्ट ऑफिस की एक खास चिल्ड्रेन पॉलिसी या बाल जीवन बीमा (Bal Jeevan Bima) स्कीम के तहत इंश्योरेंस कवर दे सकते हैं. यह काफी फायदेमंद स्कीम है.
Updated on: May 03, 2022, 03.35 PM IST
1/6

क्या हैं एलिजिबल होने के नियम

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बाल जीवन बीमा स्कीम के तहत मैक्सिमम दो बच्चों के लिए प्रावधान है. आप अपने 5 साल से लेकर 20 साल तक के बच्चे को इस स्कीम में शामिल कर सकते हैं. साथ ही पॉलिसीहोल्डर की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  

2/6

कितने का है सम एश्योर्ड

ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस चिल्ड्रेन पॉलिसी (Post Office Children Policy) के तहत सम एश्योर्ड 3 लाख रुपये या माता-पिता के सम एश्योर्ड के बराबर है.

3/6

चिल्ड्रेन पॉलिसी प्रीमियम के लिए पॉलिसीहोल्डर जिम्मेदार

नियम के मुताबिक, अगर आप अपने बच्चों के लिए यह चिल्ड्रेन पॉलिसी लेते हैं तो इसके प्रीमियम भरने की जिम्मेदारी भी आपकी होगी. ध्यान रहे, इस स्कीम पर आप लोन नहीं ले सकते.

4/6

तब प्रीमियम नहीं चुकाना होगा

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post Office Scheme) में अगर पॉलिसीहोल्डर यानी माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो चिल्ड्रेन पॉलिसी के लिए प्रीमियम नहीं चुकाना होता है. टर्म पूरा होने पर फुल सम एश्योर्ड और बोनस का भुगतान कर दिया जाता है.

5/6

मेडिकल चेक अप की नहीं जरूरत

बच्चों के लिए यह पॉलिसी लेते समय मेडिकल एग्जामिनेशन की जरूरत नहीं होती है. हालांकि बच्चे का स्वस्थ रहना जरूरी है. एक बात ध्यान रहे इस स्कीम में पॉलिसी सरेंडर करने का प्रावधान नहीं है. 

6/6

बोनस को समझ लीजिए

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post Office Scheme) में एन्डाओमेंट पॉलिसी की तरह ही बोनस शामिल होते हैं. उदाहरण के लिए प्रति वर्ष प्रति 1000 रुपये पर 52 रुपये आखिरी बोनस ऐड किया गया था.