• होम
  • तस्वीरें
  • Post Office Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर लोन की भी है सुविधा, निवेश भी है फायदेमंद

Post Office Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर लोन की भी है सुविधा, निवेश भी है फायदेमंद

Post Office Savings Scheme: जानकारों की कहना है कि यह लोन (Loan against post office RD account) आपको तब लेना चाहिए जब आपको फंड की बेहद जरूरत महसूस हो. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना भी फायदेमंद है.
Updated on: April 15, 2022, 03.50 PM IST
1/5

लोन मिलने का है ये क्राइटेरिया

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पर आपको तभी लोन मिलेगा जब आपने लगातार कम से कम 12 किस्त जमा किए हों. भारतीय डाक की ऑफिशियल पोस्ट ऑफिस के मुताबिक, आपका कम से कम एक साल तक अकाउंट लगातार चलता आ रहा हो. आप आरडी अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं.

2/5

लोन पर कितना लगेगा ब्याज

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट पर लोन लेते हैं तो आपको 2% + आरडी अकाउंट पर लागू ब्याज दर को जोड़कर ब्याज चुकाना होता है. आपके लोन पर ब्याज का कैलकुलेशन पैसे निकासी से लेकर उसके रीपेमेंट की तारीख तक पर किया जाएगा.  

3/5

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में ब्याज

अगर आप पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको फिलहाल निवेश की गई राशि पर 5.8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा. आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम में निवेश के लिए अकाउंट ओपन करा सकते हैं.

4/5

रीपेमेंट के विकल्प 

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, जब कोई कस्टमर पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट पर लोन लेते हैं तो इसका रीपेमेंट यानी पुनर्भुगतान एक बार में लम्प सम अमाउंट में भी कर सकते हैं या मासिक किस्त के तौर पर भी कर सकते हैं. 

5/5

लोन न चुकाया तो क्या होगा

अगर आप Post Office Savings Scheme के तहत आरडी अकाउंट के बदले लिए हुए लोन को आरडी के मेच्योर होने तक नहीं चुकाते हैं तो लोन और ब्याज दोनों ही अमाउंट आपके आरडी अकाउंट की मेच्योरिटी वैल्यू के पैसे में से काट लिया जाता है. आपको इस लोन के लिए अपने होम ब्रांच डाक घर में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म पासबुक के साथ भरकर देना होता है.