• होम
  • तस्वीरें
  • काम की बात: Post Office सेविंग्स अकाउंट्स का चेक करना है बैलेंस, ये 7 तरीके आएंगे काम

काम की बात: Post Office सेविंग्स अकाउंट्स का चेक करना है बैलेंस, ये 7 तरीके आएंगे काम

बचत ही निवेश का पहला कदम है. बचत होगी, तभी निवेश किया जा सकता है. देश में बचत के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक समेत पोस्ट ऑफिस भी बचत खाता खोलने की सुविधा देते हैं. ये बचत खाते ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से खोल सकते हैं. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खोल सकते हैं. खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में मात्र 500 रुपए के न्यूनतम निवेश से भी खाता खोला जा सकता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स सेविंग्स बेनेफिट भी देती हैं. बता दें कि यहां स्कीम पर मिलने वाला ब्याज हर साल 10000 रुपए टैक्स फ्री होता है. 
Updated on: February 17, 2023, 09.38 AM IST
1/8

कैसे चेक करें सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस?

देश में 7 ऐसे तरीके हैं, जिसके जरिए आप पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर संबंधित पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से लिंक होना चाहिए. मोबाइल रजिस्ट्रेशन के लिए CIF नंबर और डेट ऑफ बर्थ जरूर संभाल कर रखें. ये हैं 7 तरीके हैं, जिनके जरिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से बैंक खाता चेक कर सकते हैं. 

2/8

ई-पासबुक फैसिलिटी

साल 2022 में सरकार ने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के लिए ई-पासबुक फैसिलिटी शुरू की थी. कस्टमर्स अब बिना बैंक में आए किसी भी जगह से अपने अकाउंट डीटेल तक पहुंच सकते हैं. पोस्ट ऑफिस अकाउंट खोलकर बैलेंस एंड स्टेटमेंट के तहत स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और गो बटन दबाएं. इसके बाद आप स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.   

3/8

SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

रजिस्टर टाइप करें और इसे अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग या करंट अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738062873 पर भेजें. SMS सुविधा के बाद बैलेंस टाइप करके 7738062873 पर भेजकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा मिनी टाइप करके 7738062873 पर भेज दें और मिनी स्टेटमेंट चेक करें.

4/8

मिस्ड कॉल सर्विस

मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से 8424054994 डायल करें. आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद, आप मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस इंक्वॉयरी के लिए 8424054994 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

5/8

IPPB मोबाइल ऐप से चेक करें

IPPB मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी नंबर भरें. रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर OTP मिलेगा. इसको वेरिफाई करेगा. OTP के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा. ऐप में लॉगइन करके MPIN सेट करें. डैशबोर्ड के तहत आप अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं.   

6/8

फोन बैंकिंग से चेक करें बैलेंस

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 155299 (टोल-फ्री) डायल करें और आईवीआरस कमांड का पालन करें. इसके लिए भाषा का चयन करें और अपना सेविंग्स अकाउंट डीटेल चुनें. अपने अकाउंट का बैलेंस देखने के लिए गेट बैलेंस विकल्प चुनें.

7/8

पोस्ट ऑफिस QR Code

पोस्ट ऑफिस के क्यूआर कोड पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. मोबाइल नंबर पर एक OTP देना होगा, इसे वेरिफाई करें. अब ओवीडी प्रमाणीकरण भरें और आपको बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फोन पर खाते की शेष राशि प्राप्त होगी.

8/8

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बैलेंस चेक

भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा. यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा. डीओपी ई-बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन करें और यूजर आईडी और पासवर्ड भरें. रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें. OTP आएगा और वेरिफाई करने के लिए ओटीपी दर्ज करें. अब अकाउंट का विकल्प चुनें और आप अपने खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं.