• होम
  • तस्वीरें
  • सीनियर सिटीजन के लिए बड़े काम की है यह पेंशन स्कीम, इस तरह मिलती है सुविधा

सीनियर सिटीजन के लिए बड़े काम की है यह पेंशन स्कीम, इस तरह मिलती है सुविधा

PMVVY scheme: सरकार ने 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) शुरू की है. इसमें निवेश करके आप 1 लाख 11 हजार रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं
Updated on: January 13, 2022, 09.34 PM IST
1/5

कितना करना होगा निवेश

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में मंथली, क्वाटरली और सालाना पेंशन मोड की सुविधा है. सब्सक्राइबर को उसके चुने गए पेमेंट मोड के तहत भुगतान किया जाता है. इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये के निवेश पर 10 साल तक 9250 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी.  

2/5

कैसे कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट

इस स्कीम में आपको एकमुश्त निवेश करना होता है. हर साल 1 अप्रैल को इस स्कीम की समीक्षा की जाती है, जिसके बाद इसके रिटर्न में फेरबदल किया जाता है. स्कीम के तहत पेंशन तिमाही, मंथली, छमाही और सालाना आधार पर दी जाती है.

3/5

अधिकतम 9250 रुपये की पेंशन

पीएम वय वंदना योजना में निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा 9250 रुपये की पेंशन मिलेगी. इसके अलावा तिमाही आधार पर इस स्कीम में आपको 27 हजार 750 रुपये, 6 महीने के हिसाब से आपको 55 हजार 500 रुपये और सालाना आपको 1 लाख 11 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. बता दें अगर आप इस योजना का चुनाव 2021 में करते हैं तो 2031 तक आपको 7.4% का फिक्स्ड रिटर्न मिलेगा. वहीं PMVVY पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है.

4/5

पॉलिसी वापस करने का विकल्प

इसकी शुरुआत सीनियर सिटीजन के लिए 4 मई 2017 को हुई थी. यह स्कीम लेने के बाद अगर आप उसके नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं हैं तो इसे 15 दिन के अंदर ही वापस करवा सकते हैं. हालांकि अगर आपने पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी है तो इसके लिए 15 दिन की अवधि दी गई है. वहीं स्कीम ऑनलाइन लेने पर 30 दिनों के अंदर लौटा सकते हैं. 

5/5

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

इस स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 और ईमेल आईडी- onlinedmc@licindia.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.