• होम
  • तस्वीरें
  • PMVVY: इस सरकारी स्कीम में मिलेगा सालाना 1.11 लाख रुपए तक रिटर्न, इस तरह लगाएं पैसा

PMVVY: इस सरकारी स्कीम में मिलेगा सालाना 1.11 लाख रुपए तक रिटर्न, इस तरह लगाएं पैसा

PM Vaya Vandana Yojana: अगर आप मां-बाप के बुढ़ापे को सिक्योर बनना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. सरकार ने हाल ही में इसकी संशोधित 2020 स्कीम लॉन्च की है.
Updated on: August 02, 2020, 03.27 PM IST
1/6

ब्याज दर

PMVVY में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए निश्चित रिटर्न की दर 7.4 फीसदी सालाना रखी गई है. इस स्कीम में कोई व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकता है. (Image:Pixway)

2/6

कैसे होगा 1,11,000 का फायदा

अगर कोई व्यक्ति इसमें 15 लाख रुपए का निवेश करता है. तो उसे सालाना 7.4 फीसदी की दर से ब्याज के मुताबिक, कुल 1,11,000 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा. यानी एकसाल के बाद में निवेशक की जमा राशि 15 लाख रुपए+ब्याज हो जाएगी. यानी 1,611,000 रुपए हो जाएगी. इस हिसाब से इस सरकारी स्कीम में 15 लाख निवेश करने पर सालाना 1,11,000 रुपये गारंटीड रिटर्न है. (Image:Reuters)

3/6

कैसे करें आवेदन?

इस स्कीम को लेने के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म फिल करना होगा. वय वंदन प्लान (UIN: 512G336V01) को एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. (Image:Reuters)

4/6

किन डॉक्युमेंट की जरूरत होगी?

इसके लिए आपको पैन कार्ड की कॉपी चाहिए होती है. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए आधार या फिर पासपोर्ट की फोटो कॉपी चाहिए होगी. साथ ही बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी चाहिए होगी जिसमें अकाउंटहोल्डर को पेंशन ट्रांसफर की जाएगी. (Image:PTI)

5/6

इस मोड में ले सकते हैं पेंशन

योजना में निवेश करने के 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ ही जमा राशि भी वापस लौटा दी जाती है. आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर पेंशन ले सकते हैं. इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम 10 साल के लिए है. इस प्लान पर टैक्स छूट नहीं मिलती है.  

6/6

इतनी मिलेगी पेंशन

इस योजना में आप अधिकतम 15 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. इस स्कीम में 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं. इस योजना में आपको न्यूनतम पेंशन 1 हजार रुपए तो वहीं अधिकमत पेंशन 10 हजार रुपए तक मिलेगी.