• होम
  • तस्वीरें
  • क्या है PMSMY पेंशन स्कीम, जिसमें सिर्फ 1.8 रुपये प्रतिदिन लगाकर पा सकते हैं 3000 रुपये का पेंशन

क्या है PMSMY पेंशन स्कीम, जिसमें सिर्फ 1.8 रुपये प्रतिदिन लगाकर पा सकते हैं 3000 रुपये का पेंशन

PMSMY Pension Scheme: असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूरों को पेंशन का लाभ देने के लिए भारत सरकार PMSMY योजना लाई है. जानिए क्या हैं ये स्कीम.
Updated on: August 04, 2021, 10.33 PM IST
1/5

क्या है PMSMY पेंशन योजना

भारत सरकार ने 2019 में अंसगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वाले लोगों के लिए यह पेंशन योजना शुरू किया है. एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक करीब 42 करोड़ लोग देश में असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. सरकार का लक्ष्य 5 साल में 10 करोड़ श्रमिकों को इस स्कीम का फायदा देना है. (Source: Pixabay)

2/5

किसे मिलेगा फायदा

PMSMY का लाभ सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा. लाभार्थी की उम्र 18-40 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही उसकी मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए. (Source: PTI)

3/5

किसके लिए नहीं है पेंशन योजना

नियमों के मुताबिक यदि आप किसी ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं, जैसे कि EPFO/NPS/ESIC से जुड़े हैं, तो आपको इस पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. इसके अलावा यदि आप आयकर (Income tax) भरते हैं, तो भी आप योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. (Source: Pixabay)

4/5

कितना है प्रीमियम

PMSMY के तहत आपको मासिक प्रीमियम देना होता है, जो आपकी उम्र के हिसाब से बदलता रहता है. जैसे कि यदि आप 18 साल के हैं तो आपको 55 रुपये महीने के देने होते हैं. वहीं यदि आप 29 साल के हैं तो 100 रुपये, 35 साल के हैं तो 150 रुपये और 40 साल के हैं तो 200 रुपये प्रीमियम देना होता है. (Source: Pixabay)

5/5

how to apply

PMSMY में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) और बैंक खाता होना चाहिए. आप अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर इन दो डाक्यूमेंट्स की सहायता से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSMY) में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. (Source: PTI)