• होम
  • तस्वीरें
  • PM Kisan: किसानों के पास 4,000 रुपये पाने का शानदार मौका, जानिए कैसे उठा सकते हैं स्कीम का फायदा

PM Kisan: किसानों के पास 4,000 रुपये पाने का शानदार मौका, जानिए कैसे उठा सकते हैं स्कीम का फायदा

PM Kisan Yojana: मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) शुरू की हुई है. अगर आप 30 जून से पहले पीएम किसान स्कीम में रजिस्‍ट्रेशन करा लेते हैं तो आपको दो किस्तों का पैसा एक साथ मिल जाएगा.
Updated on: June 17, 2021, 06.04 PM IST
1/5

4,000 रुपये पाने का शानदार मौका

अभी भी देश में कई ऐसे किसान हैं, जो अभी तक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से नहीं जुड़े हैं. ऐसे किसानों के पास बेहतरीन मौका है कि वे एक साथ इस योजना के तहत 4,000 रुपये अपने खाते में पा सकते हैं. अगर नए किसान 30 जून, 2020 से पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो वे एक साथ अपने खाते में 4,000 रुपये पा सकते हैं. 

2/5

30 जून से पहले कराएं रजिस्ट्रेशन

30 जून से पहले योजना में रजिस्ट्रेशन कराने पर किसानों के खाते में जुलाई माह में 2,000 रुपये की एक किस्त आ जाएगी. इसके बाद अगस्त माह में इस महीने में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की नौवीं किस्त जारी कर दी जाएगी. इस तरह नए किसानों के खाते में एक साथ 4,000 रुपये आ जाएंगे. 

3/5

योजना की शर्तों में हुआ है बदलाव

केंद्र सरकार ने जब इस योजना की शुरुआत की थी, तब सिर्फ छोटी जोत वाले किसानों को ही इस योजना के लाभ के दायरे में रखा गया था. हालांकि बाद में इस योजना की शर्तों में बदलाव किया गया, जिसके बाद से अब देश भर के सभी किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. 

4/5

ये है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

सबसे पहले आप PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए. यहां आपको Farmers Corner पर जाना होगा. फिर यहां New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपको आधार नंबर लिखना होगा. इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.  

5/5

किसानों को सालाना 6000 की मदद

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है.  इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में हर 4 माह के बाद 2,000 रुपये की किस्त प्रदान की जाती है. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने पर सिर्फ उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिन्हें अभी तक एक भी किस्त का पैसा नहीं मिला है. वहीं ये भी ध्यान रखें की किसानों के खाते में नौंवी किस्त अगस्त में जारी की जाएगी. जिसके बाद आपको फायदा नहीं मिलेगा और आप 4,000 रुपये पाने से वंचित रह जाएंगे.