• होम
  • तस्वीरें
  • PM-Kisan: अगर लेना है 6 हजार रुपए का फायदा, तो आज ही कराएं कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन

PM-Kisan: अगर लेना है 6 हजार रुपए का फायदा, तो आज ही कराएं कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: कोरोना संकट के बीच सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan scheme) के तहत सीधे ग्राहकों के खाते में रकम पहुंचाई है, जिससे कि गरीबों और किसानों को पैसों की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Updated on: June 08, 2020, 12.52 PM IST
1/6

दो तरीके से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस योजना में आप दो तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से करा सकते हैं. गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग यहां से रजिस्ट्रेशन कराते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर में ग्राहकों को वोटर आईडी, आधार, सभी तरह के प्रमाणपत्र बनावाने, रेलवे टिकट कराने जैसी कई तरह की खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

2/6

बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट की तरह काम करते हैं ये सेंटर

ग्रामीण इलाकों में यह सेंटर बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट की तरह काम करते हैं. यहां जाकर आप पीएम किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और सराकर की ओर से मिलने वाले 6 हजार रुपए का फायदा ले सकते हैं. यहां आपको एक फॉर्म भरकर जमा करना होता है. फॉर्म में आपको सभी बातों की सही-सही जानकारी देनी होती है. 

3/6

3 लाख से ज्यादा है CSC

किसानों की इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने हाल ही में ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा शुरू की है. इसके जरिए आपको सस्ती दरों पर लोन मिलता है. इस समय देश में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को डेवलप किया जा रहा है, जिससे कि कोई भी किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सके. बता दें देश में इस समय 3 लाख से भी ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं. 

4/6

इस तरह करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको Farmers Corner पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में आपको New Farmers Registration पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में नया पेज ओपन होगा. यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है. इसके सब्मिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 

5/6

चाहिए होंगे ये डॉक्युमेंट

इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है कि आपके पास आधार कार्ड हो और बैंक खाता होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड जरूरी है. इसके अलावा मोबाइल नंबर रहेगा तो आपको सुविधा होगी क्योंकि रजिस्ट्रेशन का स्टेटस मोबाइल नंबर पर आप मेसेज के जरिए जान सकेंगे.  

6/6

खाते में नहीं आए पैसे तो क्या करें 

अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा अगर वहां पर बात न बने तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं. आपको PM-Kisan Helpline 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप मंत्रालय के इस नंबर (011-23381092) से भी संपर्क कर सकते हैं.