• होम
  • तस्वीरें
  • PM Kisan: 3 किस्त के साथ ही ले सकेंगे सालाना 36 हजार का फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

PM Kisan: 3 किस्त के साथ ही ले सकेंगे सालाना 36 हजार का फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

PM Kisan Mandhan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए यह जरूरी खबर है. आप पीएम किसान की तीन किस्तों में मिलने वाले 6000 रुपए के साथ ही सालाना 36000 रुपए वाली सरकारी स्किम का भी फायदा उठा सकते हैं.
Updated on: April 25, 2021, 04.40 PM IST
1/5

11 करोड़ किसानों को होगा फायदा

'PM किसान सम्मान निधि योजना' के साथ ही सरकार श्रमिकों के लिए 'किसान मानधन योजना' (PM Kisan Mandhan Yojana) की सेवा भी दे रही है. 11 करोड़ पीएम किसान निधि खाताधारकों को तो इस योजना के लिए अलग से पैसा खर्च नहीं करना होगा. न ही कोई अलग दस्तावेज लगेगा और हर महीने 3 हजार रुपए का फायदा मिल जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) धारकों को भी इस योजना के तहत फायदा मिलेगा.  

2/5

नए दस्तावेज की नहीं पड़ेगी जरूरत

केंद्र सरकार देश के छोटे और गरीब किसानों के लिए मानधन योजना चला रही है. यह एक पेंशन स्किम है. जिसके तहत आपको 60 साल की उम्र पार करने के बाद हर महीने 3 हजार रुपए मिलेंगे. अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपको अलग से कोई भी डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होगी.  

3/5

हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपको अंशदान का विकल्प चुनना होगा. आप नजदीकी कियोस्क सेंटर में जाकर इसे चुन सकते हैं. पीएम किसान योजना के रूप में मिलने वाले 6 हजार रुपए में से ही मानधन योजना की मंथली किस्त कट जाएगी. इस तरह 60 साल के बाद आपको सालाना 36 हजार रुपए मिलेंगे और पीएम किसान की तीन किस्त भी मिलेगी.

4/5

PMKSY के लाभार्थी नहीं होने पर भी फायदा

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं, फिर भी आप मानधन योजना से लाभ ले सकते हैं.

5/5

ये लोग ले सकते हैं फायदा

18 से 40 साल की आयु में कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है. शर्त ये है कि उसके पास 2 हेक्टयर से ज्यादा जमीन नहीं होना चाहिए. वहीं उम्र के अनुसार उसे 55 से 200 रुपए मंथली किस्त चुकाना होगा. 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने पर 55 रुपए मंथली देना होगा जबकि 30 की उम्र में जुड़ने पर 110 रुपए हर माह देने होंगे. वहीं 40 की उम्र में इस योजना से जुड़ने पर 200 रुपए प्रतिमाह देने होंगे.