• होम
  • तस्वीरें
  • Money: Provident Fund क्यों है इतना जरूरी ? जानें क्या हैं इसके फायदे

Money: Provident Fund क्यों है इतना जरूरी ? जानें क्या हैं इसके फायदे

जब आप नौकरी कर रहे होते हैं तो जाहिर है आपका पीएफ अकाउंट (PF Account) है. आप और आपका नियोक्ता हर महीने इस अकाउंट (Provident Fund Account) में अंशदान करते हैं. इस अकाउंट के कई फायदे मिलते हैं. प्रोविडेंड फंड का मैनेजमेंट करने वाला संगठन ईपीएफओ (EPFO) इस अकाउंट पर सब्सक्राइबर्स को कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है. 
Updated on: May 16, 2021, 09.14 AM IST
1/6

ज्यादा ब्याज और पेंशन

पीएफ अकाउंट (PF Account) या प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा रकम पर ज्यादा ब्याज मिलता है. साथ ही EPS 95 के तहत आजीवन पेंशन मिलती है.

2/6

इनकम टैक्स में छूट

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको पीएफ अकाउंट के बेस पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है.

3/6

विपरीत परिस्थिति में एडवांस लेने की सुविधा

कोरोना जैसी महामारी या विशेष वजह से कुछ समय के लिए बेरोजगारी की स्थिति में पीएफ एडवांस लेने की सुविधा मिलती है.

4/6

नॉमिनी को मिलती है तय रकम

पीएफ अकाउंटहोल्डर की किसी वजह से मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को मिनिमम तय भुगतान किया जाएगा.  

5/6

रिटायरमेंट के बाद भी मिलता है ब्याज

58 से 60 साल की उम्र में रिटायमेट के बाद पेंशन योजना शुरू होती है. अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी तीन साल तक पैसा नहीं निकालते तो ब्याज मिलता रहेगा. तीन साल के बाद ही इसे निष्क्रिय खाते की कैटेगरी में डाला जाता है. हालांकि, ब्याज उसके बाद भी मिलता है. 

6/6

अगर निकालनी ही पड़े रकम

नौकरी छोड़ने के 1 महीने बाद 75 फीसदी हिस्सा निकाला जा सकता है. अगर आपकी सर्विस दस साल से कम है तो पेंशन का भी पूरा पैसा निकाला जा सकता है.