• होम
  • तस्वीरें
  • 3 करोड़ पेंशनरों को एडवांस मिलेगी 3 महीने की पेंशन, सरकार देगी सहूलियत

3 करोड़ पेंशनरों को एडवांस मिलेगी 3 महीने की पेंशन, सरकार देगी सहूलियत

3 करोड़ पेंशनरों के लिए अच्‍छी खबर है. केंद्र सरकार लगभग 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens), दिव्यांगों (Disabled) और विधवाओं (Widow) को अप्रैल के पहले हफ्ते में 3 महीने की एडवांस पेंशन देगी.
Updated on: March 28, 2020, 03.33 PM IST
1/5

इस कारण हुआ फैसला

कोरोना वायरस महामारी (Coronvirus Mahamari) पर काबू पाने के लिए किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के तहत गरीब तबके के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को मासिक पेंशन दी जाती है.

2/5

2.98 करोड़ बेनिफिशियरी

यह कार्यक्रम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आता है. इस कार्यक्रम के 2.98 करोड़ लाभार्थी हैं और पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है.

3/5

इतनी मिलेगी पेंशन

उन्होंने बताया कि केंद्र ने अप्रैल के पहले हफ्ते तक सभी 2.98 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने की पेंशन देने का फैसला किया है. NSAP के मुताबिक 60-79 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 200 रुपये और 80 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपये दिए जाते हैं.

4/5

500 रुपए है विधवा पेंशन

500 रुपए है विधवा पेंशन विधवाओं को 40-79 वर्ष की आयु के दौरान 300 रुपये और 80 वर्ष और उससे अधिक की आयु में 500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. दिव्यांगों के लिए 79 वर्ष की आयु तक 300 रुपये और 80 वर्ष तथा उससे अधिक की उम्र में 500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं.  

5/5

837 हो गए संक्रमित

भारत में अब तक कुल 873 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 775 व्यक्ति अभी भी कोविड-19 से ग्रस्त हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.