• होम
  • तस्वीरें
  • Pay Commission latest News: 30 अप्रैल से 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, सरकार ने किया ये ऐलान

Pay Commission latest News: 30 अप्रैल से 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, सरकार ने किया ये ऐलान

Pay Commission news: अगर आप पंजाब या हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और आपके यहां कोई सरकारी नौकरी है तो उनकी सैलरी में 30 अप्रैल 2021  से छप्‍परफाड़ इंक्रीमेंट होने वाला है.
Updated on: April 27, 2021, 03.03 PM IST
1/5

पंजाब में पहले आएगा छठा पे कमिशन

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने 30 अप्रैल 2021 के बाद कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान लागू करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी इसे लागू किया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सरकार पंजाब की नीतियों को फॉलो करती है. 2016 में पंजाब में 6th Pay Commission के लिए पैनल का गठन हुआ था. उसकी रिपोर्ट आने वाली है. सैलरी में बढ़ोतरी इसे देखकर ही लागू की जाएगी.  

2/5

हिमाचल सरकार भी लागू करेगी नया पे कमिशन

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक पंजाब ने नए वेतन आयोग को लागू करने का फैसला किया है, इसलिए हिमाचल सरकार भी इसे लागू करेगी. इसका फायदा कर्मचारियों को प्रदेश सरकार देगी. इसके लिए संयुक्त समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाएगी और कर्मचारियों की समस्याओं का हल प्रमुखता से करेंगे.  

3/5

3 साल में 2402 करोड़ रुपये के फायदे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 साल में 2402 करोड़ रुपये के फायदे दिए हैं. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 1140 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी है.  

4/5

ग्रेच्‍युटी की रकम बढ़ाई

सरकार ने नई पेंशन योजना के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी की है, जो वर्ष 2003 से 2017 तक रिटायर हुए हैं. इससे उन्हें लगभग 110 करोड़ रुपये के फायदे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के मुताबिक प्रदेश सरकार ने नई पेंशन योजना के अंतर्गत मूल वेतन, महंगाई भत्ता और एनपीए का राज्य का हिस्‍सा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का फैसला किया है.  

5/5

20 हजार करोड़ रुपए का आएगा खर्च

जयराम ठाकुर ने कहा कि FY 2021-22 के बजट में 20 हजार करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर खर्च होंगे. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय भूमिका निभाने के लिए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.