• होम
  • तस्वीरें
  • Pan Card में करेक्शन के लिए अप्लाई करना है? ये तरीका अपनाएं, पैन-आधार लिंक डेडलाइन से पहले निपटा लें काम

Pan Card में करेक्शन के लिए अप्लाई करना है? ये तरीका अपनाएं, पैन-आधार लिंक डेडलाइन से पहले निपटा लें काम

PAN Card Correction: इसमें करेक्शन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है.
Updated on: October 09, 2021, 10.45 AM IST
1/5

ऑफलाइन मोड से बदलाव का तरीका

पैन यानी परमानेंट अकाउंट नंबर 10 अंकों का एक खास अल्फान्यूमेरिक (alphanumeric) नंबर होता है. यह लैमिनेटेड प्लास्टिक कार्ड के रूप में जारी किया जाता है जिसे आमतौर पर लोग पैन कार्ड कहते हैं. पैन कार्ड होल्डर ध्यान दें कि इसमें करेक्शन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है. ऑफलाइन मोड में इसे ठीक करने के लिए नजदीकी पैन सुविधा केंद्र पर "नए पैन कार्ड के लिए आवेदन या/ पैन डाटा में बदलाव या इसे ठीक करना" का फॉर्म भरना होगा.

2/5

ऑनलाइन करेक्शन का तरीका

अगर आप ऑनलाइन पैन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या इसे ठीक करना चाहते हैं तो NSDL की सर्विस onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html या UTIITS की सर्विस UTIITSL at myutiitsl.com/PAN_ONLINE/CSFPANApp के जरिए कर सकते हैं.

3/5

पीडीएफ फॉर्म कर सकते हैं डाउनलोड

पैन धारक इसमें बदलाव के लिए incometaxindia.gov.in/Documents/form-for-changes-in-pan.pdf​​ से पीडीएफ फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.  

4/5

भरना होगा एक फॉर्म

इस बात का ध्यान रखें कि पैन के डाटाबेस में किसी भी तरह से बदलाव के लिए पैन कार्ड प्राप्त करते समय जो जानकारी दी थी उसे इनकम टैक्स को जरुर बताएं. इसे "नए पैन कार्ड के लिए आवेदन या/ और पैन डाटा में बदलाव या इसे ठीक करना" का फॉर्म भरना होगा.  

5/5

फोन और ई-मेल से भी कर सकते हैं संपर्क

वहीं PAN से जुड़े किसी भी मामले को लेकर आप NSDL (National Securities Depository Limited) से संपर्क कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या एनएसडीएल से फोन नंबर 1800-180-1961 के जरिए 020-27218080 भी संपर्क किया जा सकता है. वहीं इनसे ई-मेल efilingwebmanager@incometax.gov.in और tininfo@nsdl.co.in के जरिए भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.