• होम
  • तस्वीरें
  • SBI Online: नेट बैंकिंग का भूल गए यूजरनेम-लॉगइन पासवर्ड, दोबारा जेनरेट करने का आसान तरीका

SBI Online: नेट बैंकिंग का भूल गए यूजरनेम-लॉगइन पासवर्ड, दोबारा जेनरेट करने का आसान तरीका

How to Retrieve Username and login password: डिजिडल दौर में आजकल इतने लॉगइन पासवर्ड हो गए हैं क‍ि सभी को याद रख पाना मुश्किल हो गया है. इसमें कई बार हम इंटरनेट बैंकिंग जैसे जरूरी यूजरनेम या पासवर्ड भी भूल जाते हैं.
Updated on: July 16, 2021, 03.14 PM IST
1/6

SBI Online: यूजरनेम भूलने पर क्‍या करें 

सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं. यहां ‘फॉरगॉट यूजरनेम’ पर क्लिक करें. अब नए खुले पेज में CIF नंबर डालना होगा. यह बैंक पासबुक/अकाउंट स्टेटमेंट पर उपलब्ध रहता है. देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें. मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SBI नेटबैंकिंग का लॉग इन यूजरनेम आ जाएगा, साथ ही स्क्रीन पर भी शो होगा.

2/6

SBI Online: अगर पासवर्ड भूल गए 

सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं. ‘फॉरगॉट लॉगइन पासवर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें. अब निर्धारित स्पेस में SBI नेटबैंकिंग का अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें. अब लॉगइन पासवर्ड रीसेट करने के 3 ऑप्‍शन आएंगे. ये तीन विकल्प- ‘एटीएम कार्ड डिटेल्स के जरिए’, ‘प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए’ और ‘एटीएम कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना’ लॉगइन पासवर्ड रीसेट करना हैं.  

3/6

ATM कार्ड से कैसे रीसेट करें पासवर्ड 

ATM कार्ड के जरिए SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको यह ऑप्‍शन चुनकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ATM/डेबिट कार्ड नंबर, उसकी एक्सपायरी डेट, कार्डधारक का नाम, ATM पिन और कैप्चा डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें. अब जो नया पासवर्ड रखना है, उसे डालें. कन्फर्म करने के लिए नया पासवर्ड एक और बार डालना होगा. अब सबमिट करें. इसके बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा.

4/6

प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए केसे रीसेट करें पासवर्ड 

प्रोफाइल पासवर्ड की मदद से लॉगइन पासवर्ड रीसेट करने के लिए इस ऑप्‍शन को चुनकर सबमिट करें. अब अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर सबमिट करें. इसके बाद जो नया पासवर्ड रखना है, उसे डालें. कन्फर्म करने के लिए नया पासवर्ड एक और बार डालना होगा. अब सबमिट करें. इसके बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा.

5/6

ATM कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना कैसे रीसेट करें 

अगर आप ‘ATM कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना’ लॉगइन पासवर्ड रीसेट का ऑप्‍शन चुनते हैं, तो आपको ब्रांच जाना होगा. इस ऑप्‍शन में ब्रांच जाकर पासवर्ड रीसेट होगया या पोस्‍ट के जरिए नया लॉगइन पासवर्ड आपके रजिस्‍टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. 

6/6

SBI का यह सुझाव जान लें 

SBI अपने सभी यूजर्स को पहली बार OnlineSBI अकाउंट पर लॉगइन करने पर सिस्‍टम जेनरेटेड यूजरनेम और पासवर्ड बदलने के लिए कहता है. आप जितनी बार चाहें अपना पासवर्ड बदल सकते हैं.  हालांकि, यूजरनेम नहीं बदलता है. बैंक की ओर से अक्‍सर यह कहा जाता है कि उसके कस्‍अमर हैंकिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर अपना बैंकिंग पासवर्ड बदलते रहे.