• होम
  • तस्वीरें
  • सिर्फ 5 दिन में NPS Account से निकालें पैसा, यहां जानिए सबसे आसान तरीका

सिर्फ 5 दिन में NPS Account से निकालें पैसा, यहां जानिए सबसे आसान तरीका

नेशनल पेंशन सिस्टम के खाते से पैसा निकालना आसान हो गया है. आइए जानते हैं क्या है आसान प्रोसेस.
Written By: zeebiz
Updated on: January 17, 2021, 02.52 PM IST
1/5

ये है आसान प्रोसेस

आप तीन साल पुराने खाते से ही पैसा निकल सकते हैं. कुल अमाउंट का सिर्फ 25 फीसदी ही निकालने की सुविधा है. आपको नोडल ऑफिस को लिखित में अप्लीकेशन देना होगा. अप्लीकेशन के साथ ही सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भी देना होगा. इसमें सेल्फ डिक्लेरेशन की भी सुविधा है. खास बात ये है कि ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन निकासी भी कर सकते हैं.  

2/5

ऐसे होगी ऑनलाइन निकासी

पहले CRA वेबसाइट (https://cra-nsdl.com/CRA/) पर जाइए. यहां UserID और Password के जरिए लॉगिन कीजिए. अब जो पेज खुलेगा उसमें Partial Withdrawal का ऑप्शन चुनना है. आप कितनी रकम निकाल सकते हैं वह आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी. निकासी के कारणों की जानकारी देनी होगी. उसके बाद Self Declaration का काम पूरा करना है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्वेस्ट सबमिट करना होता है. सबमिट करने से पहले बैंक अकाउंट डिटेल क्रॉस चेक कर लें. ओटीपी के जरिए आगे की तमाम प्रसेस पूरी हो जाएगी. जिस दिन यह प्रोसेस पूरी की जाएगी उस दिन को छोड़ कर 5 वर्किंग डे के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएगा.  

3/5

पत्नी के नाम पर ऐसे खोलें खाता

पत्नी को इनडिपेंडेंट बनाने के लिए आप उसके नाम NPS अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट आपकी वाइफ को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा. साथ ही हर महीने उन्‍हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी प्राप्त होगी. NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी वाइफ को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेगी.  

4/5

60 साल की उम्र में मैच्योर होगा अकाउंट

आप NPS अकाउंट में अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें.  

5/5

अकाउंट खुलवाना हुआ और आसान

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अकांउट खुलवाना और आसान हो गया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए एनपीएस अकाउंट खोलने की सुविधा देता है. सब्सक्राइबर्स को डिजिटल सॉल्यूशन उपलब्ध कराने की पहल के तौर पर PFRDA पहले से ही ई-सिग्नेचर के जरिए पेपरलेस तरीके से ऑनलाइन एनपीएस खाता खोलने की सुविधा दे रहा है.