• होम
  • तस्वीरें
  • कोरोना में इस सरकारी स्कीम में लगाएं अपना पैसा, सिर्फ 124 महीने में हो जाएगा डबल

कोरोना में इस सरकारी स्कीम में लगाएं अपना पैसा, सिर्फ 124 महीने में हो जाएगा डबल

देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी निवेशक अपने पैसे को लेकर काफी परेशान है. शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) तक सभी जगह भारी उठापटक मची हुई है, तो ऐसे में निवेशक अपने पैसे को कहां निवेश करें.
Updated on: April 05, 2020, 10.42 AM IST
1/5

पोस्ट ऑफिस में करें निवेश 

आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. इस समय निवेश के लिए यह एक सेफ ऑप्शन है. इस ऑप्शन में आपको मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी भी मिलती है. इसके अलावा आप किसान विकास पत्र में भी पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

2/5

बैंक से मिलता है ज्यादा ब्याज

इस समय सरकार ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है, जिसके बाद ग्राहकों का मुनाफा कम हो गया है. सरकार ने पोस्ट ऑफिस में भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. लेकिन अभी भी ब्याज बैंकों के मुकाबले ज्यादा है. आइए आपको सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में बताते हैं-

3/5

124 महीने में दोगुना हो जाता है पैसा

1 अप्रैल 2020 के बाद से किसान विकास पत्र (KVP) में आपको सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वहीं, सरकार पहले इस स्कीम पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देती थी. अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो जाता है. यानी कि आपको पैसे को डबल होने में 124 महीने का समय लगता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 124 महीने बाद आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे. 

4/5

कैसे कर सकते हैं निवेश

बता दें किसान विकास पत्र में आप 100 रुपए के मल्टीपल में राशि जमा कर सकते हैं. वहीं, इस खाते में आपको न्यूनतम राशि एक हजार रुपए जमा करने होते हैं. इस खाते में पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इस स्कीम में नाबालिग, वयस्क कोई भी अपना खाता खोल सकता है.   

5/5

कोई भी खोल सकता है खाता 

KVP में सर्टिफिकेट कोई भी एक व्यस्क, अधिकतम तीन व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट में, 10 साल की उम्र से ज्यादा का नाबालिग खरीद सकता है. इसके अलावा किसी नाबालिग की ओर से कोई व्यस्क और किसी कमजोर दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक इसे खरीद सकता है.