• होम
  • तस्वीरें
  • आधार कार्ड और पैन ही नहीं, सरकार की तरफ से बनाए जाते हैं ये सारे कार्ड, इनसे चुटकियों में हो जाएंगे काम

आधार कार्ड और पैन ही नहीं, सरकार की तरफ से बनाए जाते हैं ये सारे कार्ड, इनसे चुटकियों में हो जाएंगे काम

Government issued cards: सरकार की तरफ से कई कार्ड बनाए जाते हैं, जिनसे हमारे रोजमर्रा के काम आसान हो सके.
Updated on: September 28, 2021, 05.17 PM IST
1/5

आधार कार्ड

यह आज हमारे जीवन का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. यह हमारे सभी जरूरी चीजों जैसे बैंक अकाउंट से लेकर सिम कार्ड तक से जुड़ा है. ऐसे में इसका अपडेट रहना बहुत जरूरी है. यह कार्ड एक बार बनता है और कुछ बदलाव करना हो तो आप इसमें करवा सकते हैं.

2/5

पैन कार्ड

यह एक ऐसा अहम दस्तावेज है जो देश के हर नागरिक के पास होना चाहिए. पैन 10 अंकों का एक खास alphanumeric नंबर है जिसे इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. बैंकिंग सेवाओं से लेकर खरीदारी तक में इसकी जॉरूरत होती है. बिना पैन कार्ड के आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं. यह किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में काम आने वाला डॉक्यूमेंट है.

3/5

राशन कार्ड

यह कार्ड एक परिवार का होता है और एक परिवार का एक कार्ड बनाया जाता है. राशनकार्ड परिवार के मुखिया के नाम से बनता है और इसके जरिए सरकार की ओर से खाने-पीने को लेकर दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा मिलता है.

4/5

किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. सरकार का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना (PM kisan) के तहत अबतक 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है. ये स्कीम 1998 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य किसानों को शॉर्ट टर्म के लिए क्रेडिट की सुविधा देना था. 

5/5

ई-श्रम कार्ड

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने और उसका रखरखाव करने के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया. इसका उद्देश्य देश के करोड़ों श्रमिकों की खुशहाली है. सरकार की ओर से एक ई-श्रम पोर्टल भी लॉन्च किया है, जहां से श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकते हैं. इसके बाद इन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से मदद की जाएगी और इन्हें कई योजनाओं का फायदा मिलेगा. इसके अलावा सरकार हेल्थ कार्ड, आयुष्मान योजना बीमा कार्ड, ईएसआई कार्ड, स्वामित्व कार्ड आदि कार्ड भी बनवाती है.