• होम
  • तस्वीरें
  • 1 फरवरी से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर

1 फरवरी से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है. कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के बीच सरकार के इस बजट को आम आदमी बड़ी उम्मीदें से देख रहे हैं.
Updated on: January 31, 2022, 08.50 PM IST
1/5

पेश होगा केंद्रीय बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है. कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के बीच सरकार के इस बजट को आम आदमी बड़ी उम्मीदें से देख रहे हैं. बजट में आम आदमी को राहत देने वाले फैसलों की उम्मीदें की जा रही हैं.

2/5

महंगा होगा SBI से पैसे भेजना

देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 1 फरवरी से अपने IMPS नियमों में बदलाव करने जा रही है. अब कस्टमर्स को SBI से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का IMPS करने पर 20 रुपये + जीएसटी चुकाना होगा. बैंक ने अक्टूबर में IMPS की लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया था.

3/5

बैंक ऑफ बड़ौदा का पॉजिटिव पे सिस्टम

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 1 फरवरी से चेक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive pay system) लागू करने जा रही है. बता दें 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा. इस बात की जानकारी बैंक ने दी है. (BOB New Rule) बैंक के मुताबिक अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक वापस कर दिया जाएगा. 

4/5

पीएनबी ने बढ़ाया चार्ज

PNB ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है. 1 फरवरी से आपकी किसी किस्त या इन्वेस्टमेंट वाले डेबिट अकाउंट (Debit account) में पैसा न होने की वजह से फेल होता है तो इसके लिए 250 रुपए देने होंगे. (PNB New Rule) फिलहाल बैंक इसके लिए आपसे केवल 100 रुपए चार्ज लेता है

5/5

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने घटाई सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है. IPPB ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. यह नई दरें 1 फरवरी से लागू होंगी. इंडिया पोस्ट के अधीन चलने वाले में IPPB ने बताया कि 1 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर पहले के 2.75 के बजाए 2.5 फीसदी ब्याज प्रति वर्ष दिया जाएगा. बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की. इसके साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अब 1 लाख रुपये तक के स्लैब पर पहले 2.50 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलता था.