• होम
  • तस्वीरें
  • Senior Citizens को मिल सकता है pension का तोहफा, बस Modi सरकार की मुहर है बाकी

Senior Citizens को मिल सकता है pension का तोहफा, बस Modi सरकार की मुहर है बाकी

क्‍या आप सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) हैं और पेंशन नहीं मिलती तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्‍योंकि PFRDA आपके लिए खास योजना लाया है. इसमें आप 70 साल की उम्र में भी पेंशन के लिए Eligible हो सकते हैं. दरअसल मोदी सरकार के पास PFRDA ने प्रस्‍ताव किया है कि New Pension Scheme में निवेश के लिए Senior Citizen को भी मौका दिया जाना चाहिए ताकि वे अपना बुढ़ापा सिक्‍योर कर सकें.
Updated on: April 16, 2021, 03.07 PM IST
1/8

न्‍यू पेंशन सिस्‍टम में निवेश कैसे करें

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजकर इसकी इजाजत मांगी है. नियामक ने कहा कि NPS खाता खोलने की अधिकतम उम्र सीमा मौजूदा 65 साल से बढ़ाकर 70 साल कर दी जाए.

2/8

NPS में कितनी पेंशन मिलती है

PFRDA के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र के बाद NPS से जुड़ता है, तो उसे 75 की उम्र तक खाता चलाने और रिटर्न पाने की इजाजत दी जाए. अभी NPS खाते पर अधिकतम 70 साल की उम्र तक ही रिटर्न मिल सकता है. प्राधिकरण के चेयरमैन सुप्रतीम बंधोपाध्याय के मुताबिक बीते 3.5 साल में 60 साल से ज्‍यादा उम्र के 15 हजार लोगों ने NPS खाता खुलवाया है. इसे देखते हुए योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 5 साल और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.

3/8

NPS में मिनिमम गारंटीड प्रोडक्‍ट क्‍या है

बंधोपाध्याय के मुताबिक NPS यानी National Pension System मिनिमम गारंटी प्रोडक्ट की तैयारी भी कर रहा है. PFRDA की पेंशन एडवाजरी कमेटी के सुझाव पर मिनिमन गारंटी रिटर्न का ऑप्शन ग्राहकों को दिया जाएगा.

4/8

ज्‍यादा पैसे चुकाने होंगे

बंधोपाध्याय के मुताबिक NPS में मिनिमम फ्लोटिंग गारंटी के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर किए जाएंगे. लेकिन सामान्य NPS के मुकाबले मिनिमम गारंटी के लिए उन्हें इसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. 5 से 10 साल तक पैसे निकालने (Withdrawl) का ऑप्शन नहीं होगा.

5/8

NPS में रजिस्‍टर कैसे करेंगे

NPS के तहत सभी नागरिक श्रेणी में अंशधारकों की संख्या 31.72 प्रतिशत बढ़कर 14.95 लाख जबकि कॉरपोरेट क्षेत्र में 17.71 प्रतिशत बढ़कर 10.90 लाख पहुंच गई है. PFRDA ने कहा कि NPS Lite के तहत एक अप्रैल, 2015 से रजिस्‍ट्रेशन नहीं हो रहा है. इसके अंतर्गत अंशधारकों की संख्या जनवरी 2021 के अंत में 43.07 लाख रही. एनपीएस लाइट उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. PFRDA के मुताबिक 31 जनवरी, 2021 तक कुल पेंशन प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 5,56,410 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधर पर 35.94 प्रतिशत बढ़ोतरी को बताता है.

6/8

NPS में क्‍या है पेंशन उम्र

NPS में 60 साल की उम्र तक जमा रकम के आधार पर पेंशन तय होती है जबकि APY में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय रहती है. पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली रकम पर निर्भर करेगा.

7/8

1.38 लाख करोड़ रुपये डाले हैं केंद्रीय कर्मचारियों ने

NPS में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 1.38 लाख करोड़ रुपये और राज्य सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 2.11 लाख करोड़ रुपये है. कर्मचारी इस पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं.  

8/8

NPS में कितने सदस्‍य

सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी NPS में पंजीकरण कराया है. इसमें 12.52 लाख लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर जबकि 7,571 कॉरपोरेट इकाइयों के 9.74 लाख कर्मचारी भी इस योजना के दायरे में आते हैं.