• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Funds में लगाने जा रहे हैं पैसे! निवेश पर रिटर्न तो मिल सकता है तगड़ा, रिस्क पर गौर किया क्या? यहां समझ लें

Mutual Funds में लगाने जा रहे हैं पैसे! निवेश पर रिटर्न तो मिल सकता है तगड़ा, रिस्क पर गौर किया क्या? यहां समझ लें

Mutual Funds investment Risk: म्यूचुअल फंड में निवेश पर रिटर्न की तो बात करते हैं, लेकिन रिस्क (Mutual Funds Risk) किस तरह के हैं, इस पर ज्यादा गौर नहीं करते.
Updated on: September 08, 2022, 03.19 PM IST
1/5

म्यूचुअल फंड्स में भी है रिस्क

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में निवेश मार्केट रिस्क से जुड़ा है. इसमें (Mutual Funds) निवेश करने पर रिस्क का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप नए निवेशक हैं तो आपको इससे जुड़े रिस्क की भी जानकारी रखनी चाहिए.

2/5

मूलधन के संभावित नुकसान का भी रिस्क

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, म्यूचुअल फंड स्कीम्स गारंटी या तय रिटर्न निवेश विकल्प नहीं हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश जोखिम शामिल हैं जैसे ट्रेडिंग वॉल्यूम, सेटलमेंट रिस्क,लिक्विडिटी रिस्क,मूलधन के संभावित नुकसान का भी रिस्क है.

3/5

निवेश का मूल्य जा सकता है ऊपर या नीचे

एम्फी का कहना है कि चूंकि स्कीम (Mutual Funds) में निवेश की गई सिक्योरिटीज की कीमत/मूल्य/ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव होता है, म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश का मूल्य ऊपर या नीचे जा सकता है.

4/5

आपका निवेश इन वजहों से हो सकता है प्रभावित

स्कीम में व्यक्तिगत निवेश (Mutual Funds)के मूल्य को प्रभावित करने वाले कारकों के अलावा, स्कीम का एनएवी व्यापक इक्विटी और बॉन्ड बाजारों में उतार-चढ़ाव और सामान्य रूप से पूंजी और मुद्रा बाजारों को प्रभावित करने वाले कारकों से प्रभावित हो सकता है. जैसे कि, मुद्रा विनिमय दरों, सरकारी नीतियों में बदलाव, टैक्सेशन, राजनीतिक, आर्थिक या दूसरे डेवलपमेंट और स्टॉक और बॉन्ड बाजारों में बढ़ी हुई अस्थिरता का असर देखने को मिल सकता है.

5/5

पिछला बेहतर प्रदर्शन भविष्य की भी गारंटी नहीं

अगर किसी फंड (Mutual Funds) का पिछला प्रदर्शन बेहतर रहा है तो यह जरूरी नहीं कि वह भविष्य के परफॉर्मेंस की भी गारंटी दे रहा है. इसलिए किसी भी फंड में निवेश से पहले उसकी पड़ताल कर लें. अगर खुद नहीं कर सकते तो किसी वित्तीय सलाहकार की भी मदद ले सकते हैं.