• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Funds: स्‍माल कैप फंड्स का कमाल, इन 5 स्‍कीम्‍स में 1 साल में पैसे हुए डबल 

Mutual Funds: स्‍माल कैप फंड्स का कमाल, इन 5 स्‍कीम्‍स में 1 साल में पैसे हुए डबल 

Mutual Fund का कमाल: स्‍मालकैप कैटेगरी के फंड्स में निवेशकों को बीते एक साल में दमदार रिटर्न मिला है. 
Updated on: October 14, 2021, 01.35 PM IST
1/5

क्‍वांट स्‍माल कैप फंड

क्‍वांट स्‍माल कैप फंड ने 1 साल में 126.43 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.26 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 1.82 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.50 फीसदी है. यह स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी.

2/5

कोटक स्‍माल कैप फंड

कोटक स्‍माल कैप फंड ने 1 साल में 113.60 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.14 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 1.71 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.48 फीसदी है. यह स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी.

3/5

L&T इमर्जिंग बिजनेसेस फंड

L&T इमर्जिंग बिजनेसेस फंड ने 1 साल में 110.80 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.11 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 1.75 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.81 फीसदी है. यह स्‍कीम 12 मई 2014 को लॉन्‍च हुई थी.

4/5

निप्‍पॉन इंडिया स्‍माल कैप फंड

निप्‍पॉन इंडिया स्‍माल कैप फंड ने 1 साल में 109.75 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.10 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 1.72 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्‍सपेंश रेश्‍यो 1.06 फीसदी है. यह स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी.

5/5

केनरा रोबेको स्‍माल कैप फंड

केनरा रोबेको स्‍माल कैप फंड ने 1 साल में 108.38 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है. इसमें एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.08 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 1.76 लाख रुपये हो गई है. इसमें मिनिमम निवेश 5000 रुपये का है. वहीं, मिनिमम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.50 फीसदी है. यह स्‍कीम 15 फरवरी 2019 को लॉन्‍च हुई थी.   (नोट: स्‍माल कैप फंड्स के रिटर्न की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है. यहां सिर्फ फंड्स की परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है.)