• होम
  • तस्वीरें
  • भविष्य के लिए इस तरह करें पैसों का मैनेजमेंट, कर्ज लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत

भविष्य के लिए इस तरह करें पैसों का मैनेजमेंट, कर्ज लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत

बेशक आपके जीवन में फिलहाल कोई आर्थिक परेशानी नहीं है लेकिन भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता. ऐसे में वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि आपको अपने भविष्य के लिए भी आर्थिक तौर पर प्लानिंग (Fiancial-planning) करनी चाहिए. इसके लिए वर्तमान आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ भविष्य के लिए पैसों का बेहतर मैनेजमेंट (Money Management) बेहद जरूरी है. अगर आप अभी से पैसे को अच्छे से मैनेज करते हैं तो आगे आपको शायद कर्ज लेने की जरूरत नहीं होगी. आइए इसी पर हम यहां चर्चा करते हैं.
Written By: zeebiz
Updated on: April 06, 2020, 12.24 PM IST
1/5

हर महीने बजट बनाकर चलें

सलाहकारों का कहना है कि हर इंसान को एक बजट के मुताबिक चलना चाहिए. बजट आपके नकद के आने और जाने का मैनेजमेंट प्रभावी तरीके से करता है. उनके मुताबिक, 50%-30%-20% का बजटिंग सिस्‍टम सबसे बेहतर है. यानी कमाई का 50 प्रतिशत खर्च आधारभूत जरूरतों जैसे घर के सामान (किराना, खाने-पीने पर), आने-जाने, किराया और यूटिलिटी बिल के लिए रखें. 30 प्रतिशत राशि शॉपिंग, बाहर खाना खाने आदि में रखा जाता है और बाकी 20 प्रतिशथ आपातकालीन परिस्थितियों और रिटायरमेंट के लिए बचाया जाता है.

2/5

इमरजेंसी फंड का इंतजाम जरूर रखें

अगर आप अपने परिवार के कमाऊ सदस्‍य हैं तो आपको किसी इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए एक अलग इमरजेंसी फंड (emergency fund) का इंतजाम रखना चाहिए. इसका मतलब है कि आपको अपनी कमाई का 10 से 20 फीसदी हिस्‍सा मेडिकल खर्चों और यूटिलिटी बिल्‍स के लिए बचा कर रखना चाहिए.

3/5

कर्ज न लेने की करें कोशिश

सबसे पहला तरीका है कि कभी भी कमाई से ज्यादा खर्च न करें. इससे आपका बजट बिगड़ेगा. ज्‍यादा खर्च करना आपको परेशानी में डाल सकता है. जितना हो सके, कर्ज लेने से बचते रहें. हां अगर आप होम लोन या कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं तो ले सकते हैं.

4/5

सिबिल स्कोर हमेशा दुरुस्त रखें

सिबिल स्कोर बैंकिंग का एक टर्म है जिसके आधार पर बैंक या कोई वित्तीय संस्थान आपको लोन देने का फैसला करते हैं. आप जितना सिस्टमैटिक ढंग से खर्च करेंगे और उसका पुनर्भुगतान करेंगे, आपका सिबिल स्कोर उतना ही बेहतर रहेगा. भविष्य में किसी विशेष परिस्थिति में लोन की नौबत आ भी जाए तो इसमें आपको दिक्कत नहीं होगी.

5/5

रिटायरमेंट के लिए करें तैयारी

आपको रिटायरमेंट के बाद शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए आर्थिक रूप से तैयार रहना चाहिए क्‍योंकि रिटायरमेंट आपकी उम्‍मीदों से कहीं जल्‍दी दस्‍तक दे जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद आपको अपने मौजूदा वेतन के लगभग 80 फीसदी की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपको बचत की शुरुआत जल्‍दी करनी चाहिए. (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई, जी बिजनेस)