• होम
  • तस्वीरें
  • फ्रॉड से बचने के लिए मास्क आधार कार्ड का करें इस्तेमाल, ऐसे करें डाउनलोड

फ्रॉड से बचने के लिए मास्क आधार कार्ड का करें इस्तेमाल, ऐसे करें डाउनलोड

Masked Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसका उपयोग कई जगहों पर ID Proof के तौर पर किया जाता है.
Updated on: April 22, 2024, 03.38 PM IST
1/12

लगातार बढ़ रहें ऑनलाइन फ्रॉड के मामले

आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डिजीटल युग में कई तरह के फ्रॉड सामने आ रहे हैं.  

2/12

भारत में काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है आधार कार्ड

हर दिन फ्रॉड द्वारा ठगी के तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में आधार कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसका उपयोग कई जगहों पर ID Proof के तौर पर किया जाता है.  

3/12

कई जरूरी वेरिफिकेशन के लिए काम आता है आधार

आज के समय में आधार का उपयोग पासपोर्ट बनवाने, घर खरीदने, रेलवे और फ्लाइट टिकट बुक करने, फोन के लिए नया नंबर लेने के लिए और कई जरूरी वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है.  

4/12

सिम कार्ड खरीदते वक्त आधार की होती है जरूरत

अब जब हम नया सिम कार्ड खरीदते हैं तो नए सिम कार्ड के लिए आधार से KYC वेरिफिकेशन की जरूरत होती है.  

5/12

 KYC वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की जरूरत

नए सिम कार्ड के KYC वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है.  

6/12

आधार से लिए जाते हैं फर्जी सिम कार्ड

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें स्कैमर्स ने आधार का उपयोग कर फर्जी सिम कार्ड लिए थे.  

7/12

सिम कार्ड के जरिए होता है फ्रॉड

साइबर अपराधी किसी और के नाम पर सिम कार्ड निकालकर कई अपराधी गतिविधी करते हैं.

8/12

KYC के लिए कर सकते हैं मास्क आधार का उपयोग

आपको बता दें कि आप आधार KYC के लिए मास्क आधार का उपयोग भी कर सकते हैं.  

9/12

क्या होता है मास्क आधार?

मास्क आधार कार्ड बिल्कुल आधार की तरह ही होता है. इस डाउनलोड करने के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा  सकते हैं. यहां आपको आधार कार्ड की जगह मास्क आधार कार्ड सेलेक्ट करना होगा.

10/12

मास्क आधार में सिर्फ दिखता है 4 नंबर

मास्क आधार कार्ड में आपको आधार के सिर्फ 4 अंक नजर आएंगे और 8 अंक छिपे होंगे. वहीं, नॉर्मल आधार कार्ड में 12 अंक लिखा होता है.  

11/12

मास्क आधार में छिपा सकते हैं अपनी डेट ऑफ बर्थ

आप अपनी पसंद के अनुसार मास्क आधार कार्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ भी छिपा सकते हैं.  

12/12

एक आधार पर नहीं ले सकते 9 से ज्यादा सिम

इसके अलावा अगर आप https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम लिए गए हैं. एक आधार क्रार्ड पर 9 से ज्यादा सिम नहीं लिया जा सकता है.