• होम
  • तस्वीरें
  • खत्म हो गया है इंटरनेट, करना है जरूरी UPI पेमेंट, ये जुगाड़ आएगा बहुत काम

खत्म हो गया है इंटरनेट, करना है जरूरी UPI पेमेंट, ये जुगाड़ आएगा बहुत काम

NPCI *99# service: कई बार खराब नेटवर्क के चलते आपको UPI पेमेंट करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में NPCI की यह सर्विस काफी काम आएगी.
Updated on: September 25, 2021, 01.26 PM IST
1/5

किन सर्विस का मिलेगा लाभ

NPCI की सर्विस *99# में आप पैसे भेज सकते हैं, अपना बैलेंस चेक सकते हैं. इसके अलावा UPI पिन को भी चेंज या सेट कर सकते हैं. साथ आप अपने पेंडिंग UPI ट्रांजैक्शन और पिछले पांच ट्रांजैक्शन भी चेक कर सकते हैं.

2/5

कैसे करें सर्विस एक्टिव

कस्टमर्स को इस सर्विस के अपने डॉयरल पैड पर *99# डॉयल करना होता है. इसके बाद यूजर को आपको एक मैन्यू पॉप अप दिखेगा. यूजर्स को जिस भी सर्विस का इस्तेमाल कर हो उसके हिसाब से वह आगे के विकल्प चुन सकते हैं. जैसे पैसे भेजने के लिए आपको 1 दबाना होगा.

3/5

क्या हो अगर आपका फोन खो जाए

अगर आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आपको बस अपना मोबाइल नंबर लॉक कराना होगा. इसके बाद कोई भी आपके फोन से किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा.

4/5

पूरे दिन मिलती है सर्विस

NPCI की इस *99# सर्विस को यूजर्स पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स के लिए यह सर्विस सिर्फ GSM सिम में उपलब्ध है, फिलहाल CDMA के लिए यह सुविधा नहीं है.

5/5

कितना करना होगा भुगतान

NPCI की इस सर्विस के लिए आपके टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स आपसे कुछ चार्ज लेते हैं. हालांकि ट्राई ने *99# सर्विस के लिए अधिकतम चार्ज 0.5 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन रखा है.