• होम
  • तस्वीरें
  • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी 31 मई तक करा सकेंगे रिन्यू, मार्च में प्रीमियम देने वालों को राहत

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी 31 मई तक करा सकेंगे रिन्यू, मार्च में प्रीमियम देने वालों को राहत

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) पॉलिसी को रिन्यू कराने को लेकर छूट की समयसीमा 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह राहत उन पॉलिसी के लिए है जिनका प्रीमियम पेमेंट मार्च में होना था. लॉकडाउन (बंद) की समयसीमा बढ़ाए जाने के बाद इरडा ने यह कदम उठाया है.
Updated on: May 10, 2020, 06.00 PM IST
1/5

पहले इन्हें मिली थी राहत

इससे पहले, इरडा ने 23 मार्च और 4 अप्रैल को उन इंश्योरेंस पॉलिसी को प्रीमियम पेमेंट में 30 दिन की एक्स्ट्रा छूट देने की अनाउंसमेंट की थी जिनका प्रीमियम पेमेंट मार्च और अप्रैल में होना था.

2/5

इस वजह से दी गई राहत

इरडा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी बंद को देखते हुए इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर को राहत देने के इरादे से यह कदम उठाया गया.

3/5

इरडा से किया गया था रिक्वेस्ट

इरडा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी बंद की मौजूदा स्थिति की समीक्षा और इस संबंध में मिले रिक्वेस्ट को देखने के बाद मार्च में पेमेंट किए जाने वाले प्रीमियम वाली सभी इंश्योरेंस पॉलिसी को अब 31 मई 2020 तक रिन्यू कराया जा सकेगा.

4/5

पॉलिसी होल्डर से की अपील

इंश्योरेंस रेगुलेटर ने सभी पॉलिसीहोल्डर से अपील की है कि वे सारे प्रीमियम का पेमेंट छूट की इस पीरियड में कर दें ताकि पॉलिसी कवरेज को बनाए रखा जा सके.

5/5

प्रीमियम पेमेंट ऑनलाइन दे सकते हैं

बीमा नियामक इरडा ने सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों से प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन स्वीकार करने की व्यवस्था भी करने को कहा है. यानी आप घर बैठे अपना प्रीमियम ऑनलाइन दे सकते हैं. (फोटो - रॉयटर्स, Pixabay, जी बिजनेस)